
Kia Sonet Facelift 2024 भारत में लॉन्च होने को तैयार है। इस एसयूवी को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। हाल ही में इसका ब्रोशर लीक हुआ है, जिससे इसके वेरिएंट, कलर ऑप्शन और फीचर्स की जानकारी मिली। अब इस एसयूवी के इंजन का पता चला है। हालाकिं, अभी तक अपकमिंग एसयूवी की कीमत और उपलब्ध्ता से जुड़ा कोई अपडेट नहीं मिला है।
ऑटो वेबसाइट कारवाले की रिपोर्ट के मुताबिक, Kia Sonet Facelift तीन इंजन वेरिएंट के साथ मार्केट में आएगी। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 82bhp की पावर और 115Nm टॉर्क जनरेट करेगा। इसके अलावा, एसयूवी में 1.5 लीटर का डीजल इंजन भी मिलेगा। यह 114bhp की अधिकतम पावर और 250Nm टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या फिर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिल सकता है।
अपकमिंग एसयूवी को 1.0 लीटर के टर्बो पेट्रोल के साथ उतारा जा सकता है। इसमें 6-स्पीड या 7-स्पीड ट्रांसमिशन मिलने की उम्मीद है। यह इंजन 118bhp की पावर और 172Nm टॉर्क पैदा सकता है।
पिछली रिपोर्ट्स की मानें, तो किआ सोनेट के नए अवतार को तीन सेगमेंट Tech Line (HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+), GT Line (GTX+) और X-Line में लॉन्च किया जा सकता है। इन सभी मॉडल के एक्सटीरियर को नया लुक दिया जाएगा। इनमें नए डिजाइन की ग्रिल और बंपर देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही मॉडल्स में लग्जरी इंटीरियर भी मिलने की संभावना है।
अब फीचर्स पर आएं, तो Kia Sonet Facelift में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट करने वाले बड़े इंफोटेनमेंट डिस्प्ले के साथ-साथ 360 डिग्री कैमरा, ADAS, सनरूफ और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है। इतना ही नहीं कार में सेफ्टी के लिए लेन चेंजर, पार्किंग सेंसर और कई एयर बैग्स मिल सकते हैं।
किआ मोटर्स के अनुसार, Kia Sonet Facelift को 14 दिसंबर के दिन पेश किया जाएगा। इस एसयूवी की कीमत 12 लाख से 15 लाख रुपये के बीच रखी जाने की उम्मीद है। इसे 11 नए कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा जा सकता है।
बता दें कि किआ मोटर्स ने इस साल जुलाई में किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट से पर्दा उठाया था। इस कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 160PS की पावर पैदा करता है। इसमें 5-स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है। इसकी कीमत इंडियन मार्केट में 10.90 लाख रुपये से शुरू होती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language