comscore

Kia Carnival Facelift के एक्सटीरियर की दिखी पहली झलक, दमदार फीचर्स के साथ लेगी एंट्री

Kia Carnival Facelift के एक्सटीरियर की झलक दिखाई गई है। इसमें LED डीआरएल से लेकर हेडलैंप और लाइट बार मिलेगा। इसके अलावा, एमपीवी में एलईडी टेललाइट भी दी जाएगी।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 27, 2023, 05:37 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Kia Carnival Facelift आने वाली है।
  • इस एमपीवी के एक्सटीरियर की झलक दिखाई गई है।
  • इसमें LED हेडलैंप और टेललाइट मिलेगी।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Kia Carnival का फेसलिफ्ट वर्जन पिछले कई महीनों से अपनी लॉन्चिंग को लेकर खबरों में बना हुआ है। इस अपकमिंग MPV से जुड़ी कई लीक्स सामने आ चुकी हैं। अब ऑटो कंपनी Kia ने इस फेसलिफ्ट मॉडल के एक्सटीरियर डिजाइन को शोकेस किया है। हालांकि, अभी तक इस व्हीकल के इंटीरियर की झलक नहीं दिखाई गई है और न ही इसकी लॉन्च डेट या फिर कीमत का ऐलान किया है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में नई कार्निवल को लेकर अहम घोषणा की जा सकती है।

कैसा है एक्सटीरियर

कारवाले साइट की रिपोर्ट के अनुसार, Kia Carnival फेसलिफ्ट वर्जन के फ्रंट में LED डीआरएल के साथ हेडलैंप दिए गए हैं। इसमें बड़े साइज का टाइगर-नोज़ ग्रिल दी गई है। इसके अलावा, रियर में LED लाइट बार और टेललाइट मिलेंगी।

किआ कार्निवल 2024 में डुअल-टोन वील दिए गए हैं। इसमें नंबर प्लेट होल्डर मौजूदा वेरिएंट की तुलना में नीचे की तरफ दिया गया है। हालांकि, इस वर्जन में टेलगेट हैंडल नहीं मिलेगा।

इंटीरियर और फीचर्स

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो 2024 Kia Carnival में प्रीमियम लेदर फिनिश वाला डैशबोर्ड मिलेगा। इसमें बड़ा कर्व्ड इंफोटेनमेंट क्लस्टर दिया जाएगा। अब फीचर्स की बात करें, तो अपकमिंग एमपीवी में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।

नई किआ कार्निवाल में इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा और ADAS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए एपीवी में कई एयरबैग्स भी मिलेंगे।

इंजन डिटेल

2024 Kia Carnival में इस साल लॉन्च हुई Kia Sorento वाला 1.6 लीटर का दमदार टर्बो चार्ज इंजन दिया जा सकता है। इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। असल जानकारी लॉन्चिंग के बाद ही मिलेगी।

कब होगी लॉन्च

लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2024 Kia Carnival को अगले साल की शुरुआत में ग्लोबली पेश किया जा सकता है। इसका मुकाबला Toyota Innova Crysta और Toyota Innova Hycross जैसी गाड़ियों से होगा।

Kia Carens X-Line की डिटेल

किआ इंडिया ने इस महीने की शुरुआत में Kia Carens X-Line वेरिएंट को इंडियन मार्केट में उतारा था। इसका इंटीरियर प्रीमियम और आकर्षक है। इस कार में 6 एयरबैग्स के साथ-साथ ABS, BAS, ESC, HAC और VSM दिया गया है। इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सेंट्रल डोर लॉक, चाइल्ड लॉक और पार्किंग सेंसर मिलते हैं।