comscore

Kia Carens X-Line एमपीवी भारत में हुई लॉन्च, लेटेस्ट फीचर्स के साथ मिलेगा पावरफुल इंजन

Kia Carens X-Line एमपीवी को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस मॉडल की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी गई है। इसमें 16 इंच के क्रिस्टल कट अलॉय वील से लेकर रूफ रैक तक दिया गया है।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 03, 2023, 01:37 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Kia Carens X-Line एमपीवी से पर्दा उठ गया है।
  • इस एमपीवी में 16 इंच के डुअल टोन क्रिस्टल कट अलॉय वील दिए गए हैं।
  • किआ कैरेंस एक्स-लाइन पेट्रोल और डीजल इंजन से लैस है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Kia Carens X-Line Launched: ऑटो मेकर Kia India ने भारत में अपनी अपनी पॉपुलर एमपीवी किआ कैरेंस (Kia Carens) के नए मॉडल को भारत में लॉन्च किया है। इसका नाम Kia Carens X-Line है। यह एमपीवी पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध है। इस 6-सीटर एमपीवी में 16 इंच के डुअल टोन क्रिस्टल कट अलॉय वील हैं। इसके फ्रंट में ब्लैक कलर की ग्रिल मिलती है। इसके अलावा, एमपीवी में रूफ रैक के साथ पैसेंजर सीटर पर डिस्प्ले दिया गया है, जो स्क्रीन मिरर से लैस है। आइए नीचे खबर में जानते हैं नए किआ कैरेंस एक्स लाइन के फीचर और कीमत के बारे में…

Kia Carens X-Line को मैट ग्रेफाइट कलर थीम दी गई है। इसकी फ्रंट ग्रिल दिखने में काफी सुंदर है और इस पर एक्स-लाइन लोगो लगा है। इसमें 16 इंच के डुअल-टोन क्रिस्टल कल अलॉय वील दिए गए हैं, जो काफी ग्लॉसी हैं।

अब इंटीरियर की बात करें, तो इस एमपीवी की रियर सीट में डिस्प्ले लगा है, जिसे ऐप से कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें स्क्रीन मिरर की सुविधा मिलती है। इसमें आप पॉडकास्ट और फिल्म को चलाया जा सकता है। इसके अलावा, नए मॉडल कैरेंस के टॉप-वेरिएंट वाले फीचर मिलते हैं।

मिलेगा दमदार इंजन

Carens X-Line एमपीवी 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 113bhp पावर और 250Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।

कितनी है कीमत

किआ कैरेंस के एक्स लाइन मॉडल के पेट्रोल इंजन की की कीमत 18.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जबकि डीजल इंजन 19.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में मिल रहा है। इस एमपीवी की कीमत मौजूदा Luxury Plus वेरिएंट से 54,000 रुपये ज्यादा है।

Kia Seltos के नए वेरिएंट्स से उठा पर्दा

किआ कैरेंस एक्स लाइन से पहले कंपनी ने Kia Seltos के दो नए वेरिएंट्स GTX+ और X-Line भारत में पेश किया था। इन दोनों कीमत की कीमत क्रमश: 19.39 लाख रुपये और 19.59 लाख रुपये तय की गई है। इन दोनों मॉडल में 18 इंच का डिजिटल कंसोल मिलता है, जो लेटेस्ट फीचर्स से लैस है।

इन एसयूवी में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ADAS और डायमंड कट अलॉय वील दिए गए हैं। इसके अलावा, जीटीएक्स प्लस और एक्स लाइन में 1.5 लीटर का पेट्रोल और डीजल इंजन है। इनमें 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।