
Kawasaki W175 Price Cut in India: कावासाकी ने हाल ही में इंडिया बाइक वीक 2023 इवेंट में कावासाकी डब्ल्यू 175 को लॉन्च किया था। हालांकि, अब ऑटो कंपनी ने इस बाइक की कीमत में कटौती की है। इस बाइक को सस्ते में खरीदा जा सकता है। इसको रेट्रो लुक दिया गया है। इसमें 17 इंच के अलॉय वील और ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। इसके साथ ही बाइक में डुअल चैनल एबीएस से लेकर क्रोम बेजल के साथ मल्टी-रिफ्लेक्टर हेडलैंप तक दिया गया है। आइये जानते हैं Kawasaki W175 की नई कीमत के बारे में…
इस बाइक की कीमत में 25 हजार रुपये तक कम किए गए हैं। अब आप इस बाइक के Ebony कलर ऑप्शन को 1.35 लाख की बजाय 1.22 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, इसका Persimmon Red shade कलर मॉडल 1.24 लाख रुपये, Metallic Ocean Blue कलर वेरिएंट 1.31 लाख रुपये और Metallic Graphite Grey कलर मॉडल 1.29 लाख रुपये में बिक रहा है।
कावासाकी डब्ल्यू 175 बाइक को रेट्रो थीम के आधार पर डिजाइन किया गया है। इसमें गोल आकार का हेडलैंप दिया गया है। इसका फ्रेम सेमी-डबल Cardle पर बेस्ड है। इस बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके अलावा, बाइक में बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है, जिस पर शानदार ग्राफिक्स देखने को मिलते हैं।
इस बाइक में 17 इंच के अलॉय वील दिए गए हैं। स्मूथ ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट में 245mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसमें डुअल-चैनल ABS भी है। इसके रियर में ट्विन शॉर्क अब्सोरबर भी लगे हैं।
Kawasaki W175 में 177cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर कोल्ड, फ्यूल इजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 12.7 hp की पावर और 13.2 Nm टॉर्क पैदा करता है। इसमें पांच-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
आखिर में बताते चलें कि कावासाकी ने कुछ दिन पहले Ninja ZX-10RR के विंटर टेस्ट एडिशन को भारत में पेश किया था। इस बाइक की बॉडी पर ब्लैक, ग्रे और निऑन येलो रंग के ग्राफिक्स देखने को मिलते हैं। इस पर स्नोफ्लेक का लोगो लगा है।
इस स्पोर्ट्स बाइक में 998cc का फोर-स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड और 4-इन लाइन इंजन है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह 197bhp की पावर और 113.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 300 किलोमीटर प्रति घंटा है। अब फीचर्स पर आएं तो बाइक में क्विक शिफ्टर, क्रूज कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language