Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 22, 2023, 04:06 PM (IST)
Bentley Flying Spur Hybrid भारत में लॉन्च हो गई है। इस सेडान को अल्ट्रा-प्रीमियम सेगमेंट में उतारा गया है। ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार इस सेडान के एक्सटीरियर और इंटीरियर को कस्टमाइज कर सकते हैं। इसके डोर में 3D लेदर पैनल लगे हैं। नई सेडान में LED हेडलाइट के साथ-साथ केबिन सनरूफ, दमदार स्पीकर और बड़ा इंफोटेनमेंट कंसोल मिलता है। इसके अलावा, सेडान में एयरबैग्स और कई सिक्योरिटी फीचर्स मिलते हैं। आइए खबर में नए मॉडल के फीचर और कीमत के बारे में जानते हैं…
Bentley Motors फ्लाइंग स्पर के हाइब्रिड वर्जन के लिए 60 से ज्यादा एक्सटीरियर पेंट कलर और इंटीरियर के लिए आठ प्रकार के लेदर कलर ऑफर करता है, जिन्हें ग्राहक अपनी पसंद से चुन सकते हैं। इसके अलावा, ग्राहकों को सीट कवर के लिए सिलाई के रंग, प्रतीक और कंट्रास्ट पाइपिंग चुनने का विकल्प भी मिलेगा।
नए हाइब्रिड मॉडल में 2.9 लीटर का वी6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 536bhp और 750nm टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। यह कार केवल 4.3 सेकेंड में जीरो से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ती है। यह फुल टैंक में 800 किलोमीटर तक चल सकती है। कंपनी का मानना है कि यह बेंटले की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ियों में से एक है।
बेंटले ने Flying Spur Hybrid की कीमत 5.25 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) रखी है। इस सेडान को कंपनी के एक्सक्लूसिव शोरूम से बुक किया जा सकता है। इसका मुकाबला Rolls-Royce की गाड़ियों से होगा।
ब्रिटेन की ऑटो-मेकर बेंटले ने इस साल की शुरुआत में बेंटायगा एक्सटेंडेड को लॉन्च किया था। इसकी कीमत 6 करोड़ रुपये तय की गई है। इसमें 4.0-लीटर V8 इंजन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसका इंजन 550hp पावर जनरेट करता है। यह एसयूवी 4 सेकेंड में 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ती है। इसकी टॉप-स्पीड 290 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें सेफ्टी फीचर्स के साथ बड़ा कंसोल और कई एयरबैग्स मिलते हैं।