Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 20, 2024, 01:07 PM (IST)
X (Twitter) ने अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने के लिए नया फीचर ऐड किया है, जिससे अब यूजर्स आसानी से प्लेटफॉर्म पर नौकरी खोज सकेंगे। इसके आने से लिंक्डइन (LinkedIn) को टक्कर मिलेगी और यूजर्स को जॉब तलाशने का नया विकल्प मिलेगा। इससे पहले माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने अक्टूबर में Radar टूल को लॉन्च किया था। यह एक रियल-टाइम टूल है। इसके माध्यम से यूजर्स ट्रेंडिंग टॉपिक से लेकर इवेंट तक को सर्च कर सकते हैं। और पढें: X के इन यूजर्स के लिए आया Radar टूल, यहां जानिए कैसे करता है काम
X के हायरिंग फीचर के आने से अब भारतीय कंपनियां जॉब के लिए प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर पाएंगी, जिससे यूजर्स आसानी से उस जॉब के लिए आवेदन कर सकेंगे। इससे भारतीय यूजर्स के लिए जॉब सर्च करना बहुत आसान हो जाएगा। बता दें कि इस फीचर को साल 2023 में लॉन्च किया गया था। तब यह सुविधा भारत में उपलब्ध नहीं थी।
एक्स का नया जॉब हायरिंग फीचर कंपनी के डेटाबेस का इस्तेमाल करता है। इसके फीचर के जरिए जब कंपनी जॉब वैकेंसी से जुड़ा पोस्ट करेंगी, तो यूजर्स को उनकी फीड में पोस्ट दिखाई देगा। वहीं, यह टूल एप्लिकेशन ट्रैकिंग सिस्टम (ATS) का भी उपयोग करता है। इससे कंपनियों को यूजर्स का डेटा एक्सएमएल फीड मिलता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि X उर्फ ट्विटर ने अक्टूबर में बोल्ड फॉन्ट को बंद किया था। इसका मतलब है कि अब प्लेटफॉर्म पर बोल्ड टेक्स्ट के पोस्ट दिखाई नहीं देंगे। हालांकि, इसे देखने के लिए पर्सनल पोस्ट पर टैप करना होगा।
इससे पहले कंपनी ने सिंतबर में ब्लॉक पॉलिसी में बदलाव किया था। इस अपडेशन के बाद यूजर्स अब ट्वीट को देख पाएंगे, लेकिन उन पोस्ट पर अपना रिएक्शन नहीं दे सकेंगे। यदि किसी ने आपको ब्लॉक किया है, तो उसकी प्रोफाइल पर आपको ब्लॉक का मैसेज दिखाई देगा।