comscore

हो जाएं तैयार! WhatsApp लेकर आ रहा नया फीचर, क्रिएट कर पाएंगे Newsletter

WhatsApp एक साथ अधिक लोगों तक पहुंचने के लिए कम्युनिटी के बाद अब एक नया फीचर Newsletter लाने की तैयारी में है। इसे आने वाले अपडेट के साथ पेश किया जाएगा।

Published By: Mona Dixit | Published: Feb 22, 2023, 10:16 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp इस नए फीचर को पहले बीटा वर्जन के लिए लेकर आएगा।
  • यूजर्स को स्टेटस बार में Newsletter का एक नया सेक्शन मिलेगा।
  • न्यूजलेटर क्रिएट करके एक साथ कई लोगों तक अपने बात पहुंचाई जा सकेगी।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp कई नए फीचर्स लाने की तैयारी में है। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, अब कंपनी एक प्राइवेट Newsletter Tool पर काम कर रही है। इसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ पेश किया जाएगा। पिछले काफी समय से लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप अपने यूजर्स के एक्पीरियंस को बेहतर बनाने के लिए प्लेटफॉर्म पर एक से एक अच्छे फीचर्स ऐड कर रहा है। अब आगे आने वाले समय में यूजर्स को Newsletter क्रिएट करने की सुविधा भी मिलेगी। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं।

WhatsApp Newsletter

पिछले कुछ समय में यूजर्स के लिए लाई गई नईं सुविधाओं मे कम्युनिटी शामिल हैं। अब अधिक लोगों तक पहुंचने के लिए ऐप एक नया फीचर ला रही है। व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर पर नजर रखने वाले वेबसाइट WABetainfo की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, अब WhatsApp न्यूजलेटर नाम का एक नया फीचर लाने पर काम कर रहा है।

हालांकि, फिलहाल यह कन्फर्म नहीं है कि इस नई सुविधा को इसी नाम से लॉन्च किया जाएगा। हो सकता है यह फीचर का कोडनेम हो।

जानकारी को ब्रॉडकॉस्ट करने के लिए न्यूजलेटर्स वन-टू-मेनी टूल होगा। यह स्थानीय अधिकारियों, खेल टीमों या अन्य संगठनों जैसे लोगों और ग्रुप्स से आसानी से उपयोगी अपडेट प्राप्त करने का एक नया और आसान तरीका होगा। न्यूजलेटर्स के जरिये यूजर्स यह सिलेक्ट कर पाएंगे कि किसको सुनना चाहते हैं और किसको नहीं।

स्टेटस टैब में मिलेगा ऑप्शन

न्यूजलेटर्स के जरिए बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंचा जा सकेगा। इस कारण यह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सुरक्षित नहीं होगा। कोड में दिए गए कई क्लू के आधार पर, स्टेटस टैब के भीतर न्यूजलेटर्स एक अलग और ऑप्शनल सेक्शन होगा।

यह प्राइवेट चैट के एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को प्रभावित नहीं करेगा। यूजर्स के सभी मैसेज और कॉल हमेशा एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे। इसके साथ ही यह फीचर हैंडल को सपोर्ट करेगा। इसका मतलब है कि यूजर्स व्हाट्सऐप के भीतर एक यूजर्स नाम का उपयोग करके उन्हें आसानी से ढूंढ सकते हैं और न्यूजलेटर्स में शामिल हो सकते हैं।

हालांकि, WhatsApp न्यूजलेटर्स का डेवलपमेंट प्राइवेसी को ध्यान में रखकर किया गया है। यूजर्स अपनी पसंद के अनुसार, यह सिलेक्ट कर पाएंगे कि वे किसे फॉलो करते हैं और कोई भी यह नहीं देख पाएगा कि वे किसे फॉलो करते हैं। बता दें कि यह फीचर अभी डेवलपमेंट फेज में है। इसे आने वाले अपडेट के साथ लाया जाएगा।