12 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp में आया नया फीचर, कंट्रोल कर पाएंगे वीडियो की प्लेबैक स्पीड

WhatsApp ने यूजर्स की सुविधा के लिए वीडियो प्लेबैक कंट्रोल और पिक्चर इन पिक्चर मोड को जोड़ा है। इससे यूजर्स का वीडियो देखने का एक्सपीरियंस बेहतर होगा।

Published By: Ajay Verma

Published: Oct 14, 2024, 10:13 AM IST

WhatsApp (20)

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नया फीचर लेकर आया है। इस सुविधा के जरिए यूजर्स वीडियो प्लेबैक स्पीड को आसानी से कंट्रोल कर पाएंगे। इससे वीडियो देखने का तरीका पूरी तरह से बदल जाएगा। इसके अलावा, पिक्चर इन पिक्चर व्यू फीचर को भी जोड़ा गया है। इसकी जानकारी ऐप स्टोर पर उपलब्ध अपडेट से मिली है।

WhatsApp Video Playback Speed

ऐप स्टोर पर मौजूद WhatsApp iOS 24.20.78 अपडेट से वीडियो प्लेबैक और Picture in Picture मोड का पता चला है। इन फीचर से जुड़ा अपडेट सभी स्टेबल आईफोन (iPhone) यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इन सुविधाओं का सपोर्ट एंड्रॉइड (Android) यूजर्स को भी मिलेगा।

ऑफिशियल चेंजलॉग पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, मैसेंजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप में वीडियो प्लेबैक फंक्शन को एड किया गया है, जिससे अब यूजर्स वीडियो की स्पीड को नॉर्मल, फास्ट (1.5x) और फास्टर (2.0x) में से किसी एक पर सेट कर सकेंगे। इससे यूजर्स को वीडियो पर अधिक कंट्रोल मिलेगा। वे अपनी पसंद और समय की सीमाओं के अनुसार अपने देखने के अनुभव को कस्टमाइज कर पाएंगे।

पिक्चर-इन-पिक्चर

वीडियो प्लेबैक फीचर के अलावा पिक्चर-इन-पिक्चर फंक्शन को भी रोलआउट किया गया है। इसके आने से यूजर्स व्हाट्सएप पर आई वीडियो को छोटी विंडो तब्दील करके देख सकेंगे और अन्य ऐप्स का भी इस्तेमाल कर पाएंगे। इससे यूजर्स को पूरी आजादी मिलेगी। यानी कि यूजर्स अब वीडियो देखते देखते चैटिंग करने से लेकर ब्राउजिंग तक पाएंगे। अब वीडियो देखने के लिए ऐप में नहीं बने रहना पड़ेगा।

पिक्चर-इन-पिक्चर मोड में भी प्लेबैक कंट्रोल मिलेंगे। इसमें चल रही वीडियो को स्किप और पॉज किया जा सकता है। वहीं, यह टूल iOS 14 और उससे ऊपर के वर्जन पर काम करने वाले डिवाइस को सपोर्ट करेगा।

TRENDING NOW

कैसे करें नए फीचर का इस्तेमाल

अगर आप वीडियो प्लेबैक कंट्रोल और पिक्चर-इन-पिक्चर मोड का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो ऐप स्टोर में जाकर व्हाट्सएप अपडेट करें। इसके बाद आपको फीचर्स मिलने लगेंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language