comscore

WhatsApp में बिना गैलरी ओपन किए भेज पाएंगे फोटो और वीडियो, जल्द अपडेट होगा ऐप

WhatsApp जल्द अपडेट होने वाला है, जिससे अटैचमेंट मेन्यू में कैमरे के साथ रीसेंट गैलरी इंटरफेस दिखाई देगा। इसमें हाल ही की फोटो और वीडियो दिखाई देंगी।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 12, 2025, 09:35 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp अपने यूजर्स की सुविधा के लिए जल्द ऐप अपडेट करने वाला है। इस अपडेशन से फोटो और वीडियो सेंड करना आसान हो जाएगा। इन्हें शेयर करने के लिए गैलरी ओपन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे यूजर्स के बीच इंटरेक्शन सरल हो जाएगा। साथ ही, एक्सपीरियंस भी बेहतर होगा। यह जानकारी व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर्स ट्रैक करने वाली wabetainfo की रिपोर्ट से मिली है। news और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव करें मैसेज, जानें कैसे

रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप फोटो और वीडियो सेंड करने के प्रोसेस को आसान बनाने के लिए प्लेटफॉर्म अपडेट करने वाला है। इसकी पहली झलक Android 2.25.37.4 बीटा अपडेट में देखने को मिली है, जो इस समय गूगल प्ले-स्टोर पर बीटा यूजर्स के लिए अवेलेबल है। news और पढें: Makar Sankranti 2026: AI से बने WhatsApp Stickers भेजकर दें मकर संक्रांति की शुभकामनाएं, जानें कैसे

Credit : wabetainfo

ऊपर लगे स्क्रीनशॉट को देखें, तो व्हाट्सएप की चैट विंडो में मौजूद अटैचमेंट मेन्यू में कैमरे के बगल में गैलरी इंटरफेस नजर आ रहा है, जिसमें हाल ही में क्लिक की गई फोटो और वीडियो शामिल हैं। यूजर्स इन फोटो व वीडियो पर टैप करके सेंड कर सकते हैं। इससे यूजर्स को मीडिया फाइल साझा करने के लिए अलग से गैलरी ओपन नहीं करनी पड़ेगी।

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि अपडेट के तहत ऐप में कैमरा और रीसेंट गैलरी को खासतौर पर यूजर्स की सुविधा के लिए साथ लाया गया है। इससे वे चैटिंग के दौरान फोटो क्लिक करके तुरंत फोटो शेयर कर पाएंगे। इससे समय की बचत होती है और कम्युनिकेशन बेहतर हो जाएगा।

कब होगा रिलीज ?

इस अपकमिंग इंटरफेस की फिलहाल टेस्टिंग चल रही है। यह अभी बीटा यूजर्स के लिए अवेलेबल है। उम्मीद है कि इस सुविधा को जनवरी के अंत या फिर फरवरी की शुरुआत में रोलआउट किया जाएगा।

About फीचर

आपको बताते चलें कि व्हाट्सएप ने पिछले महीने यानी नवंबर में About फीचर को यूजर्स के लिए रिलीज किया था। इस फीचर Instagram Notes की तरह काम करता है। इसके जरिए छोटे टेक्स्ट को स्टेटस की तरह लगाया जा सकता है, जो प्रोफाइल और पर्सनल चैट में नजर आएगा।