23 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp में आ रहा नया टूल, सेटिंग से बंद कर पाएंगे स्टिकर और अवतार का एनीमेशन

WhatsApp स्टिकर, इमोजी और अवतार को एनिमेटेड बनाने के लिए नया ऑप्शन लेकर आ रहा है। इस सुविधा के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे खबर पढ़ें।

Published By: Ajay Verma

Published: May 14, 2024, 09:47 AM IST

whatsapp (13)

Story Highlights

  • WhatsApp में नया फीचर आने वाला है
  • इसके ऑन होने पर स्टिकर और इमेजी मूव करने लगेंगी
  • फिलहाल यह सुविधा डेवलपमेंट में है

WhatsApp पर एनिमेटेड इमोजी और स्टिकर मौजूद हैं। इन्हें खासतौर पर चैटिंग को मजेदार बनाने के लिए जोड़ा गया है। इनसे यूजर्स का एक्सपीरियंस भी बेहतर हुआ है। अब मैसेजिंग ऐप इससे जुड़ा ऐसा फीचर लाने वाला है, जिससे यूजर्स को एनिमेशन पर पूरा कंट्रोल मिलेगा। इसकी जानकारी गूगल प्ले-स्टोर पर मौजूद Android 2.24.11.4 बीटा अपडेट से मिली है।

व्हाट्सएप के आने वाले फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट wabetainfo ने बताया कि ऑटोप्ले एनिमेटेड इमेज फीचर के आने से एनिमेशन को आसानी से कंट्रोल किया जा सकेगा। यूजर्स इस सुविधा के जरिए एनिमेशन को ऑन-ऑफ कर पाएंगे।

ट्वीट में अटैच स्क्रीनशॉट को देखने से पता चलता है कि WhatsApp के चैट सेक्शन में ऑटोप्ले एनिमेटेड इमेज ऑप्शन मौजूद है। जब यूजर्स इस फीचर को ऑन करेंगे, तो अवतार, स्टिकर और इमोजी मूव करने लगेंगे। इस फंक्शन के जरिए एनीमेशन को बंद भी किया जा सकेगा। इससे यूजर्स का इंटरेस्ट ऐप के प्रति बना रहेगा और उन्हें चैटिंग करने में भी बहुत मजा आएगा।

डेवलपमेंट में है फीचर

व्हाट्सएप का अपकमिंग एनिमेटेड इमेज ऑप्शन इस वक्त डेवलपमेंट जोन में है। इसे जल्द ही बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। उम्मीद है कि टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे दुनियाभर के स्टेबल यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।

TRENDING NOW

AI स्टिकर मेकर

आखिर में बताते चलें कि मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप स्टिकर के लिए नया AI टूल लाने वाला है। इसकी मदद से यूजर्स एआई तकनीक के जरिए स्टिकर बनाकर दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ साझा कर पाएंगे। इसकी टेस्टिंग शुरू हो गई है। इसे बीटा यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया गया है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में आईफोन (iPhone) और एंड्रॉइड (Android) यूजर्स को एआई स्टिकर मेकर टूल मिलने लगेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language