Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 28, 2024, 09:07 AM (IST)
WhatsApp ने कुछ दिन पहले अपने यूजर्स के लिए AR फीचर पर काम करना शुरू किया था। इस सुविधा के आने से यूजर्स इफेक्ट और फिल्टर के माध्यम से वीडियो कॉल के इंटरफेस को कस्टामाइज कर पाएंगे। अब इस अपकमिंग फीचर की टेस्टिंग शुरू हो गई है। इसे बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है। इसकी फीचर की जानकारी व्हाट्सएप फीचर्स (WhatsApp Features) पर नजर रखने वाली wabetainfo की एक रिपोर्ट से मिली है। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
वेबीटा इंफो की रिपोर्ट के अनुसार, Google Play Store पर मौजूद Android 2.24.16.7 अपडेट से जानकारी मिली है कि वीडियो कॉल को बेहतर बनाने के लिए AR फीचर आ रहा है। इसमें कई फिल्टर और इफेक्ट मौजूद होंगे, जिससे यूजर्स कॉल स्क्रीन में बदलाव कर पाएंगे। और पढें: WhatsApp ला रहा Instagram वाला फीचर, स्टेटस पर पूछ सकेंगे सवाल
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.16.7: what’s new?
और पढें: WhatsApp में जल्द होगा बड़ा बदलाव, खुद बदल सकेंगे टैब्स की पोजीशन
WhatsApp is rolling out an AR feature for call effects and filters, and it’s available to some beta testers!
Some users might experiment with the same feature by installing the previous update.https://t.co/xT8l4MmXlr pic.twitter.com/oXQkSQdj67— WABetaInfo (@WABetaInfo) July 26, 2024
स्क्रीनशॉट देखने से पता चलता है कि यूजर्स व्हाट्सएप में Augmented Reality (AR) कॉल इफेक्ट और फिल्टर का आनंद ले सकेंगे, जो उनके वीडियो कॉल में एक मजेदार और इंटरैक्टिव तत्व लाता है। इन AR प्रभावों के साथ, यूजर्स चेहरे के फिल्टर को सक्षम करके अपने कॉल को पर्सनलाइज्ड कर पाएंगे। इसमें यूजर्स को चेहरे को स्मूथ करने और लो-लाइट को बेहतर बनाने जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
रिपोर्ट में बताया गया कि हम उम्मीद करते हैं कि यह सुविधा यूजर्स के बहुत काम आएगी। इसके आने से यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान खुद को और बैकग्राउंड को एडिटिंग की मदद से कस्टामाइज कर बेहतर बना सकेंगे। इससे यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा और उन्हें वीडियो कॉल करने में बहुत मजा आएगा।
व्हाट्सएप का अपकमिंग AR फीचर इस समय टेस्टिंग जोन में है। यह अभी बीटा यूजर्स के लिए अवेलेबल है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में इस फीचर की टेस्टिंग पूरी होगी और इसे स्टेबल iPhone और Android यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।
बता दें कि इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप इस वक्त यूजरनेम नाम के फीचर पर काम कर रहा है। इस सुविधा के आने से यूजर्स ऐप में खुद के लिए यूनीक नेम क्रिएट कर पाएंगे। इससे अन्य लोग बिना नंबर सर्च किए उस यूजर को खोज सकेंगे।