
WhatsApp Support: पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप 1 जनवरी से कई Android व iOS डिवाइस में काम कर देना बंद कर देगा। ऐसे में कहें तो 1 जनवरी 2025 से कई स्मार्टफोन्स में यूजर्स व्हाट्सऐप ऐप को एक्सेस कर नहीं कर सकेंगे। दरअसल, व्हाट्सऐप हर साल पुराने वर्जन पर चलने वाले ऐप्स में सपोर्ट बंद करता है। पुराने वर्जन पर चलने वाले व्हाट्सऐप अप-टू-डेट नहीं होते हैं, जिन्हें आसानी से है किया जा सकता है। सिक्योरिटी को देखते हुए व्हाट्सऐप हर साल पुराने वर्जन पर काम करने वाले ऐप में अपनो सपोर्ट बंद कर देता है।
WhatsApp ने अपने हेल्प सेंटर में मौजूद About devices WhatsApp supports पेज को भी अपडेट कर दिया है। इस पेज के मुताबिक, व्हाट्सऐप अब सिर्फ Android 5.0 या फिर इससे नए वर्जन पर काम करने वाले स्मार्टफोन को ही सपोर्ट करेगा। वहीं, iOS डिवाउस की बात करें, तो व्हाट्सऐप को 1 जनवरी से iPhones with iOS 12 या फिर इससे नए वर्जन वाले डिवाइस पर ही एक्सेस किया जा सकेगा।
इतना ही नहीं HDBlog की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो 1 जनवरी से WhatsApp उन Android स्मार्टफोन पर काम नहीं करेगा, जो कि Android 4.4 KitKat या फिर उससे पुराने वर्जन पर काम करते हैं। यहा नियम 1 जनवरी 2025 से लागू हो जाएगा।
Samsung फोन की लिस्ट की बात करें, तो Galaxy S4 Mini, Galaxy S3, Galaxy Note 2 और Galaxy Ace 3 में व्हाट्सऐप काम नहीं करेगा।
Motorola की लिस्ट में Moto G, Moto RAZR HD और Moto E 2014 फोन में व्हाट्सऐप काम नहीं करेगा।
HTC की लिस्ट में HTC One X, HTC One X+, HTC Desire 500 और HTC Desire 601 में व्हाट्सऐप नहीं चलेगा।
LG की लिस्ट में LG Optimus G, LG Nexus 4, LG G2 Mini और LG L90 में व्हाट्सऐप काम नहीं करेगा।
Sony की लिस्ट में Sony Xperia Z, Sony Xperia SP, Sony Xperia T और Sony Xperia V में व्हाट्सऐप नहीं चलेगा।
अगर आप ऊपर बताए वर्जन पर चलने वाले एंड्रॉइड व आईओएस डिवाइस इस्तेमाल करते हैं, तो व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने के लिए आपको तुरंत अपना स्मार्टफोन अपडेट करना होगा। अगर आप नए स्मार्टफोन में स्विच करते हैं, तो पहले अपने पुराने फोन के व्हाट्सऐप का बैकअप लेना न भूलें।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language