
WhatsApp Status फीचर यूजर्स के बीच बहुत पॉपुलर है। अधिकतर यूजर्स आए दिन इस सुविधा का इस्तेमाल करके अपने विचार साझा करते हैं। हालांकि, अब यह फंक्शन जल्द अपडेट होने वाला है। इस अपडेशन से यूजर्स अपने स्टेटस को चुनिंदा दोस्तों व परिवार के सदस्यों के साथ शेयर कर पाएंगे। इसके आने से यूजर्स के बीच कम्युनिकेशन में सुधार होगा और यूजर्स का एक्सपीरियंस भी बेहतर होगा।
wabetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप Android 2.25.25.2 बीटा अपडेट आया है। इस अपडेट से Close Friend Status फीचर का पता चला है। इसके आने से यूजर्स अपने करीबियों के साथ स्टेटस शेयर पाएंगे। फिलहाल, इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है। आपको बता दें कि wabetainfo व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर्स को ट्रैक करती है। इस साइट की जानकारी 99 प्रतिशत सही निकलती है।
📝 WhatsApp beta for Android 2.25.25.2: what’s new?
Instagram की तरह WhatsApp पर भी जल्द मिलेगा ये खास फीचर, जानिए क्या है और कैसे काम करेगायहां भी पढ़ेंWhatsApp is working on a feature that allows users to share status updates with their close friends, and it will be available in a future update!https://t.co/W7f5cH2vbm pic.twitter.com/m86GBzo4LG
— WABetaInfo (@WABetaInfo) September 8, 2025
ट्वीट में लगे स्क्रीनशॉट को देखने से पता चलता है कि व्हाट्सएप के स्टेटस फीचर में नया Close Friend Status आने वाला है। इस सुविधा के जरिए यूजर्स यह तय कर पाएंगे कि कौन उनके स्टेटस को देख सकेगा। इससे यूजर्स को पूरा कंट्रोल और प्राइवेट इंटरएक्शन मिलेगा। इससे यूजर्स को My Contacts या Only Share With फंक्शन को इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि क्लोज फ्रेंड लिस्ट वाला स्टेटस स्टेटस सेक्शन में अलग दिखाई देगा, जिससे आम स्टेटस व क्लोज स्टेटस के बीच आसानी से अंतर किया जा सकेगा। यह स्टेटस केवल क्लोज फ्रेंड लिस्ट में मौजूद कॉन्टैक्ट को ही दिखाई देगा।
व्हाट्सएप ने फिलहाल इस फीचर की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, मगर लीक्स में कहा जा रहा है कि इसे अक्टूबर में सबसे पहले Android यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। इसके बाद यह फंक्शन iOS यूजर्स को मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language