Published By: Mona Dixit | Published: Mar 03, 2023, 09:37 AM (IST)
WhatsApp ने हाल में एंड्रॉयड बीटा ऐप के लिए एक नया अपडेट जारी किया है। यह ऐप के टैबलेट वर्जन के लिए एक नया फीचर Split View लेकर आया है। नया फीचर यूजर्स के लिए एक गेम चेंजर के तौर पर काम करेगा। इस फीचर के जरिये वे टैबलेट के लिए इंटरफेस को ऑप्टिमाइज कर पाएंगे। Split View बड़ी स्क्रीन पर बेहतर एक्सपीरियंस देगा। साथ ही यूजर्स अब एक साथ अपने टैबलेट स्क्रीन पर ऐप के दो अलग-अलग सेक्शन को एक साथ देख और उपयोग कर सकते हैं। इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
Meta के स्वामित्व वाले इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के अपकमिंग फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सऐप टैबलेट वर्जन के लिए Split View नाम का फीचर रोल आउट कर रहा है। इससे टैबलेचट यूजर को एक नया इंटरफेस मिलेगा। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
Android 2.22.21.6 अपडेट के लिए WhatsApp beta से पता चला था कि व्हाट्सऐप Companion Mode का एक वर्जन जारी कर रहा है, जो एंड्रॉइड टैबलेट को मौजूदा व्हाट्सऐप अकाउंट से लिंक करने की सुविधा देगा। और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी
पहले एंड्रॉइड टैबलेट के लिए व्हाट्सऐप को ऑप्टिमाइज नहीं किया गया था। यूजर्स को अपने टैबलेट पर ऐप का यूज करने के लिए कुछ वर्कअराउंड पर निर्भर रहना पड़ता था। सितंबर में, व्हाट्सऐप ने आखिरकार कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए टैबलेट के साथ एक वर्जन रिलीज किया, लेकिन इंटरफेस टैबलेट के लिए नहीं था। हालांकि, अब नए अपडेट के साथ कंपनी एक रिवाइज्ड इंटरफेस लेकर आई है।
रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। इसके अनुसार, एंड्रॉइड टैबलेट के लिए व्हाट्सऐप के नए बीटा वर्जन के साथ स्प्लिट व्यू फीचर पेश किया है। यह निश्चित रूप से यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। पहले, व्हाट्सऐप के टैबलेट वर्जन पर चैट ओपन करने से Chat View पूरी स्क्रीन पर आ जाता था और यूजर्स को हर बार चैट लिस्ट पर वापस जाना पड़ता था, जब वे एक अलग बातचीत पर स्विच करना चाहते थे।
अब हालिया अपडेट के बाद चैट खोलते समय चैट लिस्ट हमेशा लेफ्ट साइड में दिखाई देती है। कॉल और स्टेटस टैब में स्प्लिट व्यू भी उपलब्ध है। लेकिन चैट सेक्शन के लिए यह निश्चित रूप से अधिक उपयोगी है।
प्ले स्टोर से एंड्रॉइड के लिए WhatsApp beta के नए अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद टैबलेट वर्जन के लिए ट्वीक्ड इंटरफेस उपलब्ध है। यदि यह आपके व्हाट्सऐप अकाउंट के लिए उपलब्ध नहीं है, तो भविष्य के अपडेट का इंतजार करें। इसे आने वाले दिनों में और भी लोगों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।