Published By: Mona Dixit | Published: Feb 17, 2023, 09:06 AM (IST)
How to send up to 100 photos and videos at once on Android phones
WhatsApp एक नया अपडेट रोल आउट कर रहा है। अब यूजर्स के लिए लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप चैट्स और ग्रुप्स में एक नया फोटो और वीडियो शॉर्टकट रिलीज कर रहा है। हालांकि, अभी इस अपडेट को केवल कुछ ही बीटा टेस्टर्स के लिए लाया गया है। भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ इस शॉर्टकट को सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर्स पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, Microsoft Store से Windows 2.2306.2.0 के लिए लेटेस्ट WhatsApp beta इंस्टॉल करने के बाद पता चला है कि चैट्स और ग्रुप्स में शेयर मेन्यू के साथ एक नया शॉर्टकट मिल रहा है। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
Meta के स्वामित्व वाला व्हाट्सऐप कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है। एंड्रॉयड के साथ-साथ iOS डिवाइस के लिए कई अपडटे सामने आ रहे हैं। रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। इसमें फोटो और वीडियो का ऑप्शन साफ-साफ दिखाई दे रहा है। और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी
स्क्रीनशॉट के मुताबिक, ऐप में ग्रुप ओपन करने के बाद नीचे मैसेज बार के राइट साइड में आ रहे अटैचमेंट आइकन पर क्लिक करते ही एक नया वीडियो और फोटो का ऑप्शन मिलेगा।
ऐसा नहीं है कि ड्रैग एंड ड्रॉप और फाइल नाम के अन्य शेयरिंग ऑप्शन का यूज करके पहले यह करना संभव नहीं था, लेकिन इस ऑप्शन ने आपको दस्तावेजों के रूप में फोटो और वीडियो शेयर करने की सुविधा दी है।
अब WhatsApp के इस नए शॉर्टकट का यूज करके फोटो और वीडियो को मीडिया फाइलों के रूप में शेयर करना और भी आसान हो गया है। साथ ही यदि आपको फाइल एक्सप्लोरर का यूज करके मीडिया ढूंढने की जरूरत नहीं है। ध्यान दें कि इस शॉर्टकट के माध्यम से शेयर किए गए मीडिया को कंप्रेस किया जाएगा ताकि वे अधिक तेजी से भेजी जा सकें और अन्य प्लेटफॉर्म की तरह कम जगह ले सकें।
माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर उपलब्ध विंडोज 2.2306.2.0 अपडेट के लिए व्हाट्सऐप बीटा इंस्टॉल करने के बाद बीटा टेस्टर्स के लिए नया फोटो और वीडियो शॉर्टकट जारी किया गया है। यदि आपको Microsoft Store पर यह अपडटे दिखाई नहीं देता है कुछ दिनों का इंजतार करें। इसे सभी यूजर्स के लिए जल्द रोल आउट किया जा सकता है।