
WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म को एडवांस और अन्य मैसेंजिंग ऐप से बेहतर बनाने के लिए नया फीचर जोड़ने की तैयारी कर रहा है। इसके आने से यूजर्स को पता चल जाएगा कि व्हाट्सएप पर कौन-कौन ऑनलाइन है। इससे यूजर्स के बीच कम्युनिकेशन बेहतर होगी। इससे पहले मैसेजिंग ऐप ने कॉन्टैक्ट सजेशन नाम के फीचर को बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया था। इस सुविधा के जरिए यूजर्स को उन कॉन्टैक्ट का सजेशन मिलेगा, जिनसे उन्होंने लंबे समय से बात नहीं की है।
wabetainfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, Google Play Store पर मौजूद Android 2.24.9.14 बीटा अपडेट से पता चला है कि व्हाट्सएप में नई सुविधा आने वाली है। इसका नाम ‘Recently Online’ है। इससे पता चलेगा कि हाल में कौन से कॉन्टैक्ट ऑनलाइन आए। इसके आने के बाद यूजर्स को किसी भी कॉन्टैक्ट का ऑनलाइन स्टेटस देखने के लिए अलग से उसकी चैट विंडो में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.9.14: what’s new?
WhatsApp is rolling out a feature to list recent online contacts, and it’s available to some beta testers!
Some users may get this feature by installing the previous update.https://t.co/Fn44RdYCq6 pic.twitter.com/OeZ5XNGjvi— WABetaInfo (@WABetaInfo) April 15, 2024
स्क्रीनशॉट को देखने से पता चलता है कि कॉन्टैक्ट लिस्ट में रिसेंटली ऑनलाइन सेक्शन मौजूद है। इसमें उन कॉन्टैक्ट की लिस्ट है, जो हाल ही में ऑनलाइन आए। इसके आने से यूजर्स आसानी से अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों से बातचीत कर सकेंगे। इससे उनका एक्सपीरियंस बेहतर होगा। फिलहाल, इस सुविधा को बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस फीचर को भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ रोलआउट किया जाएगा।
आखिर में आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप रिसेंटली ऑनलाइन फीचर के अलावा कई सुविधाओं पर काम कर रहा है। इन ही में से एक लिंक प्रिव्यू है। इस फीचर के माध्यम से यूजर्स लिंक के प्रिव्यू के तौर पर दिखने वाली इमेज को बंद कर पाएंगे। इससे यूजर्स की प्राइवेसी बनी रहेगी। इसकी टेस्टिंग चल रही है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस अपकमिंग फीचर को स्टेबल यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language