comscore

WhatsApp में जल्द आ रहा कमाल का फीचर, बताएगा कौन-कौन है ऑनलाइन

WhatsApp में नई सुविधा आने वाली है। इससे यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन आने वाले कॉन्टैक्ट की जानकारी मिलेगी। इससे यूजर्स के बीच कम्युनिकेशन बेहतर होगी और उनका अनुभव बेहतर होगा। फिलहाल, इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं मिला है।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 16, 2024, 09:56 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp में नया फीचर आने वाला है
  • इसका नाम Recently Online है
  • इससे ऑनलाइन आने वाले कॉन्टैक्ट की जानकारी मिलेगी
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म को एडवांस और अन्य मैसेंजिंग ऐप से बेहतर बनाने के लिए नया फीचर जोड़ने की तैयारी कर रहा है। इसके आने से यूजर्स को पता चल जाएगा कि व्हाट्सएप पर कौन-कौन ऑनलाइन है। इससे यूजर्स के बीच कम्युनिकेशन बेहतर होगी। इससे पहले मैसेजिंग ऐप ने कॉन्टैक्ट सजेशन नाम के फीचर को बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया था। इस सुविधा के जरिए यूजर्स को उन कॉन्टैक्ट का सजेशन मिलेगा, जिनसे उन्होंने लंबे समय से बात नहीं की है। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

WhatsApp Recently Online

wabetainfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, Google Play Store पर मौजूद Android 2.24.9.14 बीटा अपडेट से पता चला है कि व्हाट्सएप में नई सुविधा आने वाली है। इसका नाम ‘Recently Online’ है। इससे पता चलेगा कि हाल में कौन से कॉन्टैक्ट ऑनलाइन आए। इसके आने के बाद यूजर्स को किसी भी कॉन्टैक्ट का ऑनलाइन स्टेटस देखने के लिए अलग से उसकी चैट विंडो में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। news और पढें: WhatsApp ला रहा Instagram वाला फीचर, स्टेटस पर पूछ सकेंगे सवाल

मिलेगी ऑनलाइन कॉन्टैक्ट की लिस्ट

स्क्रीनशॉट को देखने से पता चलता है कि कॉन्टैक्ट लिस्ट में रिसेंटली ऑनलाइन सेक्शन मौजूद है। इसमें उन कॉन्टैक्ट की लिस्ट है, जो हाल ही में ऑनलाइन आए। इसके आने से यूजर्स आसानी से अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों से बातचीत कर सकेंगे। इससे उनका एक्सपीरियंस बेहतर होगा। फिलहाल, इस सुविधा को बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस फीचर को भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ रोलआउट किया जाएगा।

आखिर में आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप रिसेंटली ऑनलाइन फीचर के अलावा कई सुविधाओं पर काम कर रहा है। इन ही में से एक लिंक प्रिव्यू है। इस फीचर के माध्यम से यूजर्स लिंक के प्रिव्यू के तौर पर दिखने वाली इमेज को बंद कर पाएंगे। इससे यूजर्स की प्राइवेसी बनी रहेगी। इसकी टेस्टिंग चल रही है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस अपकमिंग फीचर को स्टेबल यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा।