comscore

WhatsApp Meta AI के लिए चुन सकेंगे अपनी पसंदीदा आवाज, आ रहा नया फीचर!

WhatsApp Meta AI Voice: व्हाट्सऐप पर जल्द ही मेटा एआई को आवाज मिलने वाली है। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो आने वाले अपडेट के साथ आप मेटा एआई को अपनी पसंदीदा आवाज दे सकेंगे। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Aug 13, 2024, 04:03 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp Meta AI Voice: इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर जल्द ही मेटा एआई वॉइस का फीचर जुड़ने वाला है। यह जानकारी पिछली रिपोर्ट में सामने आ चुकी है। वहीं, लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो जल्द ही व्हाट्सऐप में मेटा एआई की आवाज बदलने का भी ऑप्शन जोड़ा जाने वाला है। जी हां, यूजर्स को मेटा एआई के लिए अलग-अलग वॉइस ऑप्शन पेश किए जाएंगे, जिनमें से किसी एक को यूजर्स चुन सकते हैं। माना जा रहा है कि व्हाट्सऐप का अपकमिंग मेटा एआई वॉइस फीचर Google Assistant व Siri की तरह काम करेगा। यूजर्स मेटा एआई को कमांड देकर अपने कई सवालों के जवाब पा सकते हैं। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

WhatsApp Meta AI Voice

Wabetainfo की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि WhatsApp beta for Android 2.24.17.16 अपडेट के जरिए नया Meta AI voice फीचर स्पॉट हुआ है। इस फीचर की मदद से यूजर्स को मेटा एआई की आवाज बदलने का ऑप्शन मिलेगा। यूजर्स को मेटा एआई के लिए 10 अलग-अलग वॉइस के ऑप्शन मौजूद होंगे, जिनमें में वे अपनी पसंद की किसी एक आवाज को सिलेक्ट कर सकते हैं। इस नए फीचर के जरिए मेटा के साथ आपकी बातचीत को और भी ज्यादा बेहतर बनाने पर जोर दिया जाएगा। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट


लीक रिपोर्ट में इस फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि यूजर्स को Meta AI Voice के लिए 10 नए ऑप्शन पेश किए जाएंगे। आप Drag के साथ वॉइस को बदल सकते हैं। फिलहाल यह फीचर डेवलपमिंग स्टेज में हैं। उम्मीद की जा सकती है कि इस फीचर को मेटा एआई वॉइस लॉन्च के साथ ही पेश किया जा सकता है।

मेटा एआई वॉइस सपोर्ट

पुरानी लीक रिपोर्ट में सामने आ चुका है कि जल्द ही Whatsapp पर Meta AI Voice नाम का फीचर पेश किया जाएगा। इस फीचर की मदद से न मेटा एआई न केवल बोलकर आपके सवालों का जवाब देगा बल्कि मेटा एआई लिखे हुए टेक्स्ट को आपके लिए बोलकर सुनाएगा।