comscore

WhatsApp में आया Message Reminders फीचर, नहीं मिस होंगे जरूरी मैसेज

WhatsApp ने एक नया Message Reminders फीचर रोल आउट किया है। इस तरह की सुविधा पहले से ही स्टेटस अपडेट्स के लिए उपलब्ध थी। अब मैसेज के लिए भी यूजर्स को रिमांडर मिलेगा।

Published By: Mona Dixit | Published: Dec 07, 2024, 10:46 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp अपने यजर्स के लिए लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप को और भी उपयोगी बनाने में लगा हुआ है। कंपनी एक ऐसा फीचर रोल आउट कर रही है, जो यूजर्स को उन मैसेज के लिए रिमांडर देगी, जो उन्हें पढ़ें नहीं है। बता दें कि Message reminders फीचर की मदद से आप उन मैसेज के लिए रिमांडर पा सकेंगे, जिनकी नोटिफिकेशन भी आपसे मिस हो गई है और आपने पढ़े नहीं है। यह रिमांइडर नोटिफिकेशन फीचर पहले केवल स्टेटस अपडेट के लिए उपलब्ध था। अब इसे मैसेज के लिए भी लाया गया है। हालांकि, फिलहाल यह फीचर चुनिंदा यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: WhatsApp प्रोफाइल में लगा पाएंगे अपने पसंद की बैकग्राउंड इमेज, आ रहा खास फीचर

WhatsApp Message Reminders Feature

Google Play Store पर मैजूद लेटेस्ट WhatsApp beta for Android 2.24.25.29 update से इस नए फीचर के रोल आउट की जानकारी मिली है। WhatsApp के अपकमिंग फीचर पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में इस फीचर की डिटेल दी गई है। अब स्टेटस के साथ-साथ यूजर्स को अनरीड यानी बिना पढ़े हुए मैसेज के लिए भी रिमाइंडर मिलेगा। news और पढें: WhatsApp में एक साथ आए तीन शानदार फीचर, ग्रुप चैट करने में आएगा बहुत मजा

नोटिफिकेशन में मिलेगा ऑप्शन

रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट दिया गया है। इसमें यह नया फीचर साफ-साफ देखने को मिल रहा है। स्क्रीनशॉट के अनुसार, व्हाट्सऐप की नोटिफिकेशन सेटिंग में एक Reminders का टॉगल मिल रहा है। इसके नीचे लिखा है कि आपको कभी-कभी उन मैसेज और स्टेटस के लिए रिमांडर मिलेगा, जो आपके देखे नहीं है। news और पढें: WhatsApp Group में नए मेंबर भी पढ़ पाएंगे पुरानी चैट! आ रहा काम का फीचर

Image Credit- WABetainfo

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नोटिफिकेशन सेटिंग में यह टॉगल पहले भी मिलता है। हालांकि, वह केवल न देखे गए स्टेटस अपडेट्स के लिए था। अब इसे मैसेज के लिए भी रोल आउट कर दिया गया है। यूजर्स अपनी सुविधा और इच्छा के अनुसार इसे बंद भी कर सकते हैं।

इसके लिए उन्हें व्हाट्सऐप ओपन करके सेटिंग में जाना होगा। फिर नोटिफिकेशन टैब में आपक Reminders के सामने बने टॉगल पर टैप करके उसे ऑफ करना होगा। यह फीचर उन लोगों के लिए उपयोगी है, जो काम के चलते WhatsApp पर आए मैसेज नहीं पढ़ पाते हैं। उन्हें ऐप समय-समय पर इसके लिए रिमांडर भेजकर याद दिलाती है कि कई ऐसे मैसेज चैट लिस्ट में हैं, जो उन्होंने नहीं पढ़े हैं। वे उनके लिए जरूरी भी हो सकते हैं।

हालांकि, ध्यान रखें कि फिलहाल यह फीचर केवल एंड्रॉयड के चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए टेस्टिंग के तौर पर रोल आउट किया जा रहा है। कुछ समय बाद इस फीचर को स्टेबल वर्जन पर सभी यूजर्स केलिए रोल आउट किया जाएगा।