Published By: Mona Dixit | Published: May 23, 2023, 10:03 AM (IST)
WhatsApp Windows के लिए लगातार नए-नए फीचर्स आ रहे हैं। iOS और Android ऐप को मजेदार बनाने के साथ-साथ मेटा के स्वामित्व वाला यह प्लेटफॉर्म विंडोज यूजर्स के एक्सपीरिंयस को भी बेहतर बनाने पर काम कर रहा है। अब व्हाट्सऐप मैसेज ड्रॉफ्ट के लिए एन्हांस्ड सपोर्ट रोल आउट कर रहा है। इस फीचर की मदद से अगर व्हाट्सऐप चैट में आप कोई मैसेज लिखकर सेंड करना भूल गए हैं तो वह ड्रॉफ्ट की तरह दिखाई देगा। हालांकि, अभी इस नए फीचर को कुछ ही बीटा टेस्टर्स के लिए लाया गया है। इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: WhatsApp प्रोफाइल में लगा पाएंगे अपने पसंद की बैकग्राउंड इमेज, आ रहा खास फीचर
WhatsApp के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में Message Draft फीचर के रोल आउट की जानकारी दी गई है। और पढें: WhatsApp में एक साथ आए तीन शानदार फीचर, ग्रुप चैट करने में आएगा बहुत मजा
Microsoft Store से Windows 2.2319.4.0 update के लिए WhatsApp beta इंस्टॉल करने के बाद कुछ यूजर्स मैसेज ड्रॉफ्ट के लिए बेहतर सपोर्ट का यूज कर पा रहे हैं। इस नए फीचर की मदद से चैट बार पर लिखा गया मैसेज चैट लिस्ट में ड्रॉफ्ट के रूप में दिखाई देगा। और पढें: WhatsApp Group में नए मेंबर भी पढ़ पाएंगे पुरानी चैट! आ रहा काम का फीचर
यूजर्स अक्सर यह भूल जाते हैं कि उन्होंने कन्वर्जेशन में चैट बार पर मैसेज लिखा है। कई बार वे उसको सेंड करना भी भूल जाते हैं। हालांकि, चैट लिस्ट में केवल कन्वर्जेशन का लास्ट मैसेज दिखाता है। ऐसा कोई संकेत नहीं मिलता है कि यूजर का मैसेज ड्रॉफ्ट है। हालांकि, ऐप के लेटेस्ट अपडेट के साथ हुए सुधारों में यूजर्स को ड्राफ्ट इंडिकेटर दिखाई दे रहा है।
रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। फोटो के अनुसार, व्हाट्सऐप चैट में मैसेज बार में कुछ लिखकर छोड़ देने से चैट लिस्ट में ग्रीन कलर में draft का लेवल दिखाई दे रहा है। इससे यूजर को पता चल जाएगा कि उसने उस चैट में कुछ लिखा है और वह उसे सेंड करना भूल गया है। वह चैट में सबसे ऊपर दिखाई देगा, जिस तरह नया मैसेज आने पर वह चैट लिस्ट में टॉप पर होता है।
हालांकि, ध्यान रखें कि WhatsApp मैसेज ड्रॉफ्ट के लिए एन्हांस्ड सपोर्ट अभी माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर मौजूद विंडोंज के लिए लेटेस्ट व्हाट्सऐप बीटा के साथ आया है। इसे आगे आने वाले समय में सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। इसके लिए यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।