comscore

WhatsApp पर आ रहा AirDrop जैसा फीचर, बिना इंटरनेट के फाइल कर सकेंगे शेयर!

WhatsApp पर जल्द ही AirDrop जैसा फीचर पेश किया जाने वाला है। इस फीचर की मदद से यूजर्स बिना फोन नंबर व इंटरनेट के दूसरे व्हाट्सऐप यूजर्स को फाइल शेयर कर सकेंगे।

Published By: Manisha | Published: Jul 23, 2024, 03:24 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp पर आ रहा AirDrop जैसा फीचर
  • बिना इंटरनेट के भेज सकेंगे व्हाट्सऐप पर फाइल
  • नहीं पड़ेगी नंबर शेयर करने की जरूरत
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए काम के फीचर्स लेकर आता रहता है। कुछ समय पहले ही हमने आपको जानकारी दी थी कि व्हाट्सऐप अपने Android यूजर्स के लिए People nearby नाम का नया फीचर लेकर आ रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर्स बिना नंबर शेयर किए अपने आसपास मौजूद व्हाट्सऐप यूजर्स को फाइल शेयर कर सकेंगे। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो सिर्फ एंड्रॉइड ही नहीं बल्कि जल्द ही iOS यूजर्स के लिए भी यह फीचर पेश किया जा सकता है। आईओएस यूजर्स के लिए यह फीचर AirDrop की तरह ही काम करेगा। आइए जानते हैं इस फीचर से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

WhatsApp’s File Sharing Feature

Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि WhatsApp Beta for iOS version 24.15.10.70 वर्जन में कई नए फीचर्स को स्पॉट किया गया है। इन फीचर्स में People nearby फीचर भी शामिल है। यह फीचर आईओएस यूजर्स के लिए AirDrop की तरह काम करेगा। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने नजदीक बैठे व्हाट्सऐप यूजर्स को बिना इंटरनेट के फाइल्स शेयर कर सकेंगे। इन फाइल्स में फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स आदि शामिल होंगे। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट


रिपोर्ट में इस फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि यूजर्स व्हाट्सऐप पर QR कोड जनरेट कर सकेंगे। इस क्यूआर कोड को स्कैन करके यूजर्स अन्य व्हाट्सऐप यूजर्स के साथ अपनी फोटो, वीडियो व डॉक्यूमेंट्स शेयर कर सकेंगे।

आपको बता दें, इससे पहले इस फीचर की जानकारी Android यूजर्स के लिए पेश की गई थी। पुरानी रिपोर्ट की मानें, तो WhatsApp Beta for Android version 2.24.2.20 वर्जन में जानकारी मिली थी कि Android यूजर्स के लिए जल्द ही People nearby नाम का फीचर आने वाला है। इस फीचर की मदद से यूजर्स बिना फोन नंबर व इंटरनेट के जरिए फाइल शेयर कर सकेंगे।

अभी तक व्हाट्सऐप फोटो, वीडियो व डॉक्यूमेंट्स दूसरे व्हाट्सऐप यूजर्स को भेजने के लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ती है। हालांकि, जल्द ही नए फीचर के बाद जल्द ही यूजर्स बिना इंटरनेट व नंबर के यूजर्स को फाइल्स शेयर कर सकेंगे।