21 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp में आ रहा नया काम का फीचर, एक साथ अभी Unread मैसेज होंगे Read

WhatsApp में जल्द नया Mark All Chat Read फीचर आने वाला है। इस फीचर के जरिए आप सभी Unread मैसेज को एक बार में Read कर सकेंगे।

Published By: Manisha

Published: Sep 24, 2024, 05:22 PM IST

WhatsApp New Feature

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए आए दिन नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में एक नए फीचर की जानकारी सामने आई है। इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म जल्द ही अपने यूजर्स के लिए Mark All Chat Read नाम का फीचर लेकर आ रहा है। इस फीचर के तहत आपके व्हाट्सऐप में मौजूद सभी Unread मैसेज को एक साथ Read हो जाएंगे। यह फीचर उन लोगों के काफी काम आने वाला है, जिनकी चैट में कई Unread मैसेज पड़े रहते हैं। यहां जानें इस फीचर से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि WhatsApp beta for Android 2.24.20.19 अपडेट में नया फीचर स्पॉट हुआ है। इस फीचर के जरिए आप अपनी चैट में मौजूद सभी Unread को मार्क Read कर सकते हैं। यह फीचर कई बीटा टेस्टर्स को मिल चुका है। इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी ऑनलाइन लीक हो गया है।

Mark All Chat Read

स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि यूजर्स को व्हाट्सऐप चैट में एक नया ऑप्शन मिलेगा, जिसका नाम ‘Read All’। इस ऑप्शन को यूजर्स चैट टैब के तीन डॉट मैन्यू पर क्लिक करके एक्सेस कर सकेंगे। यदि आपकी चैट लिस्ट में कई मैसेज Unread पड़े हैं, तो आप इस नए ऑप्शन पर क्लिक करके सभी मैसेज को Read दिखा सकते हैं। अगर आप कई व्हाट्सऐप ग्रुप्स में एड हैं और आपको अक्सर कई मैसेज आते रहते हैं और आप उन्हें पढ़ नहीं पाते, तो यह फीचर आपके लिए ही है।

TRENDING NOW

इससे पहले सभी Unread मैसेज को मार्क Read करने के लिए आपको सभी चैट ओपन करके मैसेज पढ़ने पड़ते थे, लेकिन अब आपकी यह समस्या दूर हो गई है। अगर आपको लगता है कि Unread मैसेज जरूरी नहीं है, तो आप इस नए ऑप्शन पर क्लिक करके सभी मैसेज को Mark Read कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language