
WhatsApp अपने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए एक नया फीचर Locked Chats लाने पर काम कर रहा है। Meta के स्वामित्व वाले इस ऐप में यूजर्स को चैट लॉक करने का ऑप्शन मिलेगा। इसे भविष्य में आने वाले ऐप के अपडेट के साथ जारी किया जाएगा। व्हाट्सऐप पर लोगों की कई ऐसे जरूरी चैट होती हैं, जिन्हें वे किसी को नहीं दिखाना चाहते हैं।
चैट को छिपाने के लिए कंपनी Archived का ऑप्शन देती है। इससे चैट ऐप ओपन करते ही नहीं दिखाई देती हैं। हालांकि, कोई भी आर्काइव्ड सेक्शन में जाकर चैट देख सकता है। हालांकि, नए फीचर के आने के बाद यूजर्स अपनी चैट पर लॉक लगाकर रख सकते हैं। अब कंपनी इस नए फीचर के लिए एक एंट्री पॉइंट पर काम कर रही है। यह ऐसी चैट्स को ओपन और मैनेज करने में मदद करेगा। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।
WhatsApp के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने अपकमिंग फीचर के एंट्री पॉइंट के बारे में जानकारी शेयर की है। हालिया रिपोर्ट के अनुसार, Android 2.23.8.5 update के लिए आए लेटेस्ट WhatsApp beta से पता चला है कि लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप एक नए एंट्री पॉइंट पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को लॉक की गई चैट्स को ओपन और मैनेज करने में मदद करेगा।
Android 2.23.8.2 update के लिए WhatsApp beta से पता चला था कि ऐप के आने वाले अपडेट के साथ यूजर्स को चैट लॉक करने की सुविधा मिलेगी। इसकी मदद से यूजर्स पासकोड या फिंगरप्रिंट का यूजर्स किसी स्पेसिफिक चैट को लॉक कर पाएंगे। अगर कोई आपका व्हाट्सऐप ओपन भी कर ले तो उस चैट को नहीं पढ़ पाएगा। यह फीचर अभी भी डेवलपमेंट फेज में है। अब कंपनी लॉक किए गए चैट को ओपन और मैनेज के लिए एक नए एंट्री पॉइंट पर काम कर रहा है।
रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। स्क्रीनशॉट में साफ दिखाई दे रहा है कि यूजर्स के पास यह ऑप्शन होगा कि वे किस चैट को लॉक करना चाहते हैं। यह चैट इंफो के अंदर मिलेगा। इस सेक्शन में एक नया ऑप्शन Chat Lock दिखाई दे रहा है। चैट को लॉक करने के बाद, वह चैट “लॉक्ड चैट्स” सेक्शन में लिस्ट हो जाता है।
Locked Chats सेक्शन ऐप ओपन करते ही सबसे ऊपर दिखाई देगा, जिस तरह से Archived का ऑप्शन मिलता है।
यह फीचर यूजर को एक प्राइवेसी के लिए एक नया और बेहतर ऑप्शन देगी। यह सुविधा निश्चित रूप से यह सुनिश्चित करके मीडिया गोपनीयता बनाए रखने में मदद करती है कि लॉक चैट में शेयर की गई कोई भी मीडिया फाइल, जैसे फोटो और वीडियो डिवाइस की गैलरी में ऑटोमैटिक सेव नहीं होती है।
बता दें कि अभी यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है। इसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ सभी के लिए जारी किया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language