comscore

WhatsApp में आ गया नया Happy New Year 2026 स्टिकर पैक, ऐसे बनाएं Layout डिजाइन

WhatsApp ने अपने ग्राहकों को नए साल आने से पहले बड़ा सरप्राइज दे दिया है। व्हाट्सऐप पर Happy New Year 2026 स्टिकर पैक और नया Status Layout डिजाइन आ चुका है। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Dec 16, 2025, 08:42 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp ने नए साल आने से पहले अपने यूजर्स को बड़ा सरप्राइज दे दिया है। इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने अपने यूजर्स के लिए Happy New Year 2026 स्टिकर पैक रिलीज कर दिया है। सिर्फ स्टिकर पैक ही नहीं बल्कि Status सेक्शन के लिए नए Layout डिजाइन भी रिलीज किए हैं, जिसके जरिए आप अपने न्यू ईयर व्हाट्सऐप स्टेटस को मजेदार बना सकेंगे। खास बात यह है कि लेआउट में आपको 2026 का खास आइकन भी मिलेगा। यहां जानें सभी डिटेल्स। news और पढें: WhatsApp अब आपके डेटा को बिना अनुमति के नहीं कर पाएगा शेयर, NCLAT का बड़ा फैसला

WhatsApp ने फाइनली साल 2026 के लिए खास ‘Happy New Year 2026’ स्टिकर पैक रिलीज किए हैं। इस पैक का साइज 488KB है, जिसमें आपको कुल मिलाकर 14 नए स्टिकर्स का एक्सेस मिलेगा। खास बात यह है कि Android और iOS दोनों ही यूजर्स के लिए यह नया स्टिकर पैक आ चुका है। यहां जानें कैसे स्टिकर पैक करें एक्सेस। news और पढें: WhatsApp में कैसे करें Translation फीचर को एक्सेस? थर्ड पार्टी ऐप की नहीं पड़ेगी जरूरत

How to Send Happy New Year Stickers on WhatsApp

1. सबसे पहले अपने WhatsApp को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें और फिर ओपन करें। news और पढें: रातों-रात WhatsApp अकाउंट हो जाएगा बैन! ये गलतियां तुरंत करें बंद

2. अब व्हाट्सऐप की कोई भी चैट ओपन करें, जिसमें आप Happy New Year 2026 के स्टिकर्स भेजना चाहते हैं।

3. इसके बाद टेक्स्ट बार के कॉर्नर पर मौजूद स्टिकर पैक पर जाएं और फिर Plus आइकन पर क्लिक करें।

4. इसके बाद आपको टॉप पर Happy New Year का नया स्टिकर पैक मिल जाएगा।

5. आपको वो पैक डाउनलोड कर लेना है और उसके बाद आप आसानी से किसी भी चैट में उन्हें भेज सकेंगे।

How to use Status Layout design 2026 on WhatsApp

1. सबसे पहले फोन में व्हाट्सऐप ओपन करें।

2. स्टेटस सेक्शन पर जाएं।

3. इसके बाद आपको टॉप कॉर्नर पर मौजूद Layout ऑप्शन पर क्लिक करना है।

4. अब 4 फोटो गैलेरी से सिलेक्ट कर लें।

5. राइट क्लिक आइकन पर टैप करें।

6. अब Done पर टैप कर दें।

7. Done पर टैप करते ही आपको Add Sticker का ऑप्शन दिखेगा। जैसे ही आप इस आइकन पर क्लिक करेंगे, फोटो के बीचोबीच 2026 का आइकन लग जाएगा।