comscore

WhatsApp में अब ‘Disappearing Messages’ मोड को 1 साल तक रख सकेंगे ON, जुड़ेंगे 15 नए ड्यूरेशन ऑप्शन

WhatsApp में ‘Disappearing Messages’ मोड को आप अब-तक 24 घंटे, 7 दिन और 90 दिन तक ऑन रख सकते थे। वहीं, अब लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप जल्द ही इसमें नए टाइम ड्यूरेशन ऑप्शन लेकर आने वाला है।

Published By: Manisha | Published: Mar 29, 2023, 01:53 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • 15 नए टाइम ड्यूरेशन ऑप्शन होंगे WhatsApp Disappearing Messages मोड में शामिल
  • व्हाट्सऐप डेस्कटॉप बीटा वर्जन में यह नया अपडेट देखने को मिला है
  • एंड्रॉइड और आईओएस वर्जन में भी जुड़ेगा यह ऑप्शन
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp जल्द ही ‘Disappearing Messages’ मोड में नए ड्यूरेशन ऑप्शन पेश करने वाला है। अब-तक आप इस मोड को 24 घंटे, 7 दिन और 90 दिन तक ऑन रख सकते थे। वहीं, अब लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप जल्द ही इसमें नए टाइम ड्यूरेशन ऑप्शन लेकर आने वाला है। नए अपडेट के साथ व्हाट्सऐप यूजर्स को डिसअपीयरिंग मोड ऑन रखने के लिए 15 नए ड्यूरेशन ऑप्शन मिलेंग। आइए जानते हैं डिटेल्स। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अब Channels और Status में आएंगे Ads

Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि WhatsApp जल्द ही ‘Disappearing Messages’ मोड में 15 नए ड्यूरेशन ऑप्शन लेकर आने वाला है। WhatsApp Desktop beta वर्जन में इन नए ऑप्शन को देखा गया। इस रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है, जिसमें इन नए ऑप्शन की पहली झलक देखने को मिली है। news और पढें: Airtel और Google ने मिलकर भारत में RCS मैसेजिंग की शुरु करने का लिया फैसला, WhatsApp को मिलेगी टक्कर!

wabetainfo

जैसे कि हमने बताया अब-तक यूजर्स को ‘Disappearing Messages’ मोड में 24 घंटे, 7 दिन और 90 दिन तक का टाइम ड्यूरेशन मिलता था। वहीं, जल्द ही इसमें 15 नए ऑप्शन जोड़े जाने वाले हैं। इनमें यूजर्स को 1 साल, 180 दिन, 60 दिन, 30 दिन, 21 दिन, 14 दिन, 6 दिन, 5 दिन, 4 दिन, 3 दिन, 2 दिन, 12 घंटे, 6 घंटे, 3 घंटे और 1 घंटे के ऑप्शन मिलेंगे। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि यूजर्स को More में जाकर अन्य ड्यूरेशन के ऑप्शन मिलेंगे। news और पढें: WhatsApp पर ये चीजें दिखें तो समझ जाएं हो गया है हैक, तुरंत करें ये काम

फिलहाल व्हाट्सऐप डेस्कटॉप बीटा वर्जन में यह नया अपडेट देखने को मिला है, लेकिन पूरी उम्मीद है कि इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप इन नए ऑप्शन को व्हाट्सऐप एंड्रॉइड व आईओएस वर्जन में भी पेश करेगी। अभी यह फीचर डेवलपमेंट स्टेज में मौजूद है, लेकिन जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।

Whatsapp विंडोज यूजर्स के लिए लाया नया Desktop App

Meta के स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने Windows के लिए एक नया व्हाट्सऐप डेस्टकॉप ऐप (Whatsapp Desktop App) लॉन्च किया है। यह नया व्हाट्सऐप डेस्कटॉप ऐप कई शानदार फीचर्स से लैस है, जिसमें फास्टर लोडिंग टाइम के साथ-साथ वीडियो व ऑडियो कॉल की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, नए व्हाट्सऐप डेस्कटॉप ऐप की मैसेजिंग सर्विस, मीडिया फाइल्स व कॉल सभी एंड टू एंड एन्क्रिप्शन फीचर्स के साथ आते हैं।