
WhatsApp में बहुत जल्द नया फीचर आने वाला है। इस अपकमिंग फीचर की मदद से इवेंट जनरेट करने वाले ऑर्गनाइजर्स गेस्ट्स को जोड़ सकेंगे। इससे इससे यूजर्स को अपेक्षित उपस्थित लोगों की संख्या की स्पष्ट स्थिति अधिक प्रभावी ढंग से योजना बनाने में मदद मिलेगी। इस सुविधा टेस्टिंग शुरू हो गई है। यह फीचर इस समय iOS बीटा यूजर्स के लिए अवेलेबल है। बता दें कि इससे पहले गेस्ट अलाउ फीचर को एंड्रॉइड (Android) बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउ किया गया था।
WhatsApp में आने वाले फीचर्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Wabetainfo अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया कि iOS 25.3.10.74 बीटा अपडेट से ‘चैट इवेंट गेस्ट’ फीचर की जानकारी मिली है। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस टूल को इस महीने के अंत या फिर अगले महीने की शुरुआत में रोलआउट किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की ओर से फीचर की लॉन्चिंग को लेकर कोई सूचना नहीं दी गई है।
📝 WhatsApp beta for iOS 25.3.10.74: what’s new?
WhatsApp ने चालू की नई मोशन फोटो शेयरिंग फीचर की टेस्टिंग, जानें कैसे काम करेगी ये खासियतयहां भी पढ़ेंWhatsApp is rolling out a feature to allow guests in chat events, and it’s available to some beta testers!https://t.co/uQyzrtC4vt pic.twitter.com/JL8xJBkcbH
— WABetaInfo (@WABetaInfo) February 17, 2025
स्क्रीनशॉट में देखें, तो व्हाट्सएप इवेंट में Allow Guest का ऑप्शन नजर आ रहा है। इस फीचर से यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर इवेंट में खुद के साथ दूसरों को भी जोड़ने की सुविधा मिलेगी, मगर यह तभी संभव होगा, जब इवेंट बनाने वाला इस सुविधा को ऑन करेगा। यदि इस फीचर को बंद किए इवेंट जनरेट कर दिया जाता है, तो गेस्ट को नहीं जोड़ा जा सकेगा।
चैट इवेंट गेस्ट फीचर के आने से इवेंट नियोजन करना बहुत फ्लेक्सिबल हो जाएगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इवेंट से जुड़ने का मौका मिलेगा। इससे इवेंट ऑर्गनाइजर्स को प्लेटफॉर्म पर बेहतर कंट्रोल मिलेगा।
व्हाट्सएप ने हाल ही में अपने आईफोन यूजर्स के लिए चैट थीम फीचर को रोलआउट किया था। इसके तहत ऐप में कई थीम, कलर और नए वॉलपेपर को जोड़ा गया। इनका उपयोग करके चैट्स को प्लेटफॉर्म यूनीक लुक दिया जा सकता है। इससे यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा और चैटिंग करने में भी बहुत मजा आएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language