comscore

WhatsApp में आ रहा काम का फीचर, वीडियो मैसेज को कर सकेंगे बंद

WhatsApp ने वीडियो मैसेज में नया फीचर ऐड किया है। इसकी मदद से अब वीडियो मैसेज फीचर को बंद किया जा सकेगा। फिलहाल, इस सुविधा को टेस्टिंग के लिए बीटा टेस्टर्स के लिए रिलीज किया गया है।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 04, 2023, 10:44 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp के वीडियो मैसेज फीचर नया टॉगल जुड़ा है।
  • इसकी मदद से वीडियो मैसेज फीचर को डिसेबल किया जा सकता है।
  • इससे पहले कंपनी ने Communities में पोल शेयर करने की सुविधा प्रदान की थी।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp ने अपने प्लेटफॉर्म पर कुछ दिन पहले इंस्टेंट वीडियो मैसेज भेजने की सुविधा प्रदान की थी। अब कंपनी ने इस सुविधा को अपग्रेड कर उसमें नया ऑप्शन जोड़ा है। इसकी मदद से यूजर्स वीडियो मैसेज को बंद कर सकेंगे। यह जानकारी व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर को ट्रेक करने वाली वेबसाइट wabetainfo की एक रिपोर्ट से मिली है। इससे पहले Communities फीचर में नई सुविधा ऐड की गई थी, जिसके तहत अब एडमिन कम्युनिटी के मेंबर्स से पोल शेयर करके कुछ भी पूछ सकते हैं। news और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए मैसेज कैसे भेजें? जानिए यहां

बंद कर सकेंगे वीडियो मैसेज फीचर

वेबबीटा की एक रिपोर्ट के अनुसार, Whatsapp ने Android 2.23.18.21 और iOS 23.18.1.70 बीटा अपडेट रिलीज किया है। इस अपडेट के तहत कुछ बीटा यूजर्स को वीडियो मैसेज टॉगल फीचर का सपोर्ट मिला है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि इस फीचर के जरिए वीडियो मैसेज को डिसेबल यानी बंद किया जा सकता है। हालांकि, उन्हें वीडियो मैसेज मिलते रहेंगे। news और पढें: WhatsApp पर बड़ी फाइल्स भेजें बिना क्वालिटी खोए, इन तरीकों का करें इस्तेमाल

माना जा रहा है कि इंस्टेंट मैसेज ऑप्शन सबसे ज्यादा उन यूजर्स के बहुत काम आएगा, जिन्हें ऑडियो मैसेज भेजना पसंद है। इसकी मदद से वह वीडियो से वॉइस में आसानी से स्विच कर सकेंगे। वर्तमान में वीडियो मैसेज को बंद करने की सुविधा नहीं मिलती है।

कब रिलीज होगा नया फीचर

व्हाट्सऐप ने इंस्टेंट वीडियो मैसेज टॉगल को टेस्टिंग के लिए बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट किया है। उम्मीद है कि इस फीचर को जल्द ही एंड्रॉइड और आईफोन यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।

एचडी फोटो फीचर

व्हाट्सऐप ने पिछले महीने यानी अगस्त में अपने यूजर्स के लिए एचडी फोटो फीचर को रोलआउट किया था। इसकी मदद से आप अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को एचडी क्वालिटी में फोटो भेज सकते हैं। इसके लिए लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा। इसके बाद “HD” बटन दिखाई देगा, उसपर टैप करके एचडी पर क्लिक करें। इस तरह आप एचडी में फोटो शेयर कर सकते हैं।

एचडी फोटो फीचर के अलावा, मैसेजिंग ऐप ने स्क्रीनशेयर फीचर को भी रिलीज किया था। यह फीचर जूम और टीम ऐप्स की तरह काम करता है। आप इस सुविधा की मदद से वीडियो कॉल के दौरान अपनी स्क्रीन शेयर कर सकते हैं।