Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 04, 2023, 10:44 AM (IST)
WhatsApp ने अपने प्लेटफॉर्म पर कुछ दिन पहले इंस्टेंट वीडियो मैसेज भेजने की सुविधा प्रदान की थी। अब कंपनी ने इस सुविधा को अपग्रेड कर उसमें नया ऑप्शन जोड़ा है। इसकी मदद से यूजर्स वीडियो मैसेज को बंद कर सकेंगे। यह जानकारी व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर को ट्रेक करने वाली वेबसाइट wabetainfo की एक रिपोर्ट से मिली है। इससे पहले Communities फीचर में नई सुविधा ऐड की गई थी, जिसके तहत अब एडमिन कम्युनिटी के मेंबर्स से पोल शेयर करके कुछ भी पूछ सकते हैं। और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए मैसेज कैसे भेजें? जानिए यहां
वेबबीटा की एक रिपोर्ट के अनुसार, Whatsapp ने Android 2.23.18.21 और iOS 23.18.1.70 बीटा अपडेट रिलीज किया है। इस अपडेट के तहत कुछ बीटा यूजर्स को वीडियो मैसेज टॉगल फीचर का सपोर्ट मिला है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि इस फीचर के जरिए वीडियो मैसेज को डिसेबल यानी बंद किया जा सकता है। हालांकि, उन्हें वीडियो मैसेज मिलते रहेंगे। और पढें: WhatsApp पर बड़ी फाइल्स भेजें बिना क्वालिटी खोए, इन तरीकों का करें इस्तेमाल
WhatsApp is rolling out enhanced control for instant video messages feature!
और पढें: भारत सरकार का बड़ा फैसला, बिना SIM बिल्कुल नहीं चलेगा WhatsApp, जल्द लागू होगा ये सख्त नियम
Some beta testers can now disable the video messages feature right within the app settings after installing the latest updates of WhatsApp beta for Android and iOS!https://t.co/WJNrykGl6u pic.twitter.com/jlMCKTTiQs
— WABetaInfo (@WABetaInfo) September 3, 2023
माना जा रहा है कि इंस्टेंट मैसेज ऑप्शन सबसे ज्यादा उन यूजर्स के बहुत काम आएगा, जिन्हें ऑडियो मैसेज भेजना पसंद है। इसकी मदद से वह वीडियो से वॉइस में आसानी से स्विच कर सकेंगे। वर्तमान में वीडियो मैसेज को बंद करने की सुविधा नहीं मिलती है।
व्हाट्सऐप ने इंस्टेंट वीडियो मैसेज टॉगल को टेस्टिंग के लिए बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट किया है। उम्मीद है कि इस फीचर को जल्द ही एंड्रॉइड और आईफोन यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।
व्हाट्सऐप ने पिछले महीने यानी अगस्त में अपने यूजर्स के लिए एचडी फोटो फीचर को रोलआउट किया था। इसकी मदद से आप अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को एचडी क्वालिटी में फोटो भेज सकते हैं। इसके लिए लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा। इसके बाद “HD” बटन दिखाई देगा, उसपर टैप करके एचडी पर क्लिक करें। इस तरह आप एचडी में फोटो शेयर कर सकते हैं।
एचडी फोटो फीचर के अलावा, मैसेजिंग ऐप ने स्क्रीनशेयर फीचर को भी रिलीज किया था। यह फीचर जूम और टीम ऐप्स की तरह काम करता है। आप इस सुविधा की मदद से वीडियो कॉल के दौरान अपनी स्क्रीन शेयर कर सकते हैं।