
Meta के CEO Mark Zuckerberg ने फाइनली WhatsApp का मच-अवेटेड फीचर रोलआउट कर दिया है। यह व्हाट्सऐप का नया ‘Edit Messages’ फीचर है, जिसका इंतजार यूजर्स लंबे समय से कर रहे थे। आज 22 मई को फाइनली मार्क ने इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया है। साथ ही में जानकारी दी है कि इस नए फीचर की मदद से आप ‘टाइपो’ के साथ भेजे गए मैसेज को 15 मिनट के अंदर-अंदर ए़डिट कर सकते हैं।
Mark Zuckerberg ने अपने Facebook पोस्ट के जरिए WhatsApp के इस नए ‘Edit Messages’ फीचर की जानकारी दी। उन्होंने नए फीचर के ऐलान के साथ एक पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में देखा जा सकता है कि कैसे ‘गलत टाइप हुए मैसेज’ को आप Send करने के बाद एडिट कर सकेंगे।
साथ ही मार्क ने जानकारी दी है कि टाइपो के साथ गए मैसेज को एडिट करने के लिए यूजर्स के पास 15 मिनट का समय होगा। 15 मिनट बाद आप एडिट फीचर का फायदा नहीं उठा सकेंगे। फीचर अनाउंसमेंट के साथ एक पोस्टर भी शेयर किया गया है, जिसमें एडिट मैसेज का उदाहरण देखा जा सकता है। पोस्टर में देख सकते हैं कि ‘Beast of luck’ मैसेज टाइपो के साथ भेजा हुआ है, जिसे बाद में ‘Best Of luck’ के साथ एडिट किया गया है।
WhatsApp ने आज ही इस नए फीचर के रोलआउट होने की जानकारी भी ऑफिशियल कर दी थी। व्हाट्सऐप ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए कंफर्म किया कि जल्द ही व्हाट्सऐप एडिट फीचर रोलआउट होने वाला है। साथ ही एक छोटा टीजर वीडियो भी शेयर किया था। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि यह नया एडिट फीचर अंग्रेजी के साथ-साथ अन्य भाषाओं में भी मैसेज को एडिट कर सकेगा।
— WhatsApp (@WhatsApp) May 21, 2023
आपको बता दें, व्हाट्सऐप का एडिट मैसेज फीचर लंबे समय से खबरों में बना हुआ था। बीटा टेस्टिंग के दौरान इस फीचर से जुड़ी कई प्रकार की जानकारी सामने आ चुकी है।
WhatsApp ने हाल ही में चैट लॉक करने का फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी भी एक पर्सनल या फिर जरूरी चैट को लॉक कर सकेंगे। इससे पहले व्हाट्सऐप लॉक करने की सुविधा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर मौजूद थी। वहीं अब नए फीचर की मदद से आप किसी एक चैट पर भी लॉक लगा सकेंगे। यह यूजर्स की प्राइवेसी व सिक्योरिटी के लिहाज से एक बेहद ही जरूरी फीचर है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language