03 Sep, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Apple iPhone यूजर्स को मिला 'Whatsapp Edit' फीचर, 15 मिनट के अंदर मैसेज कर सकेंगे एडिट

App Store पर जैसे ही आप WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करने जाएंगे, तो आपको इस नए फीचर की जानकारी प्राप्त होगी। यह फीचर यकिनन उन यूजर्स के काम आने वाला है, जो कि आमतौर पर जल्दबाजी में टाइपो के साथ मैसेज सेंड कर देते हैं।

Published By: Manisha

Published: Jun 28, 2023, 06:39 PM IST

Edit

Story Highlights

  • आईफोन यूजर्स को व्हाट्सऐप पर मिला एडिट फीचर
  • 15 मिनट के अंदर व्हाट्सऐप पर मैसेज कर सकते हैं एडिट
  • App Store के जरिए डाउनलोड करें व्हाट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन

Meta के CEO Mark Zuckerberg ने पिछले महीने मच-अवेटेड ‘Edit Messages’ फीचर को सभी यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया था। हालांकि, यह रोलआउट स्टेज मैनर में किया गया था, ऐसे में सभी यूजर्स तक इसे पहुंचने में समय लगेगा। ऑफिशियल अनाउंसमेंट के 1 महीने बाद एडिट फीचर फाइनली iOS यूजर्स को मिल गया है। जी हां, आईओएस व्हाट्सऐप के लेटेस्ट अपडेट के बाद यह फीचर यजूर्स तक पहुंच गया है।

App Store पर जैसे ही आप WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करने जाएंगे, तो आपको इस नए फीचर की जानकारी प्राप्त होगी। WhatsApp for iOS 23.12.76 के जरिए ‘Edit Messages’ फीचर अब आईओएस यूजर्स को मिल गया है। यह फीचर यकिनन उन यूजर्स के काम आने वाला है, जो कि आमतौर पर जल्दबाजी में टाइपो के साथ मैसेज सेंड कर देते हैं। नए एडिट फीचर की मदद से वह अब टाइपो को एडिट कर सकें। आपकी जानकारी के लिए बता दें, एडिट हुए मैसेज के नीचे ‘Edited’ का लेबल दिया होगा, ताकी सामने वाला समझ सके कि इस मैसेज में कुछ बदलाव किया गया है।

ऐप स्टोर में Whatsapp के ‘What’s New’ सेक्शन में आपको नए फीचर्स की जानकारी दी गई है। इसमें सबसे पहले ‘Edit Messages’ फीचर के बारे में बताया गया है। इसके मुताबिक, यूजर मैसेज भेजने के 15 मिनट के अंदर-अंदर व्हाट्सऐप मैसेज को एडिट करने में सक्षम होंगे। मैसेज एडिट करने के लिए उन्हें इस मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करना होगा। इसके बाद पॉप-अप में उन्हें एडिट का नया ऑप्शन दिखाई देगा।

Android यूजर्स कर रहे हैं इंतजार

व्हाट्सऐप आईओएस यूजर्स को फाइनली नया एडिट फीचर मिल गया है। हालांकि, अब भी कई Android यूजर्स इस फीचर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। संभावना जताई जा सकती है कि आने वाले दिनों में सभी एंड्रॉइड यूजर्स को भी लेटेस्ट अपडेट के जरिए नया एडिट फीचर मिल जाएगा।

TRENDING NOW

WhatsApp चैट होगी लॉक

WhatsApp ने हाल ही में चैट लॉक करने का फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी भी एक पर्सनल या फिर जरूरी चैट को लॉक कर सकेंगे। इससे पहले व्हाट्सऐप लॉक करने की सुविधा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर मौजूद थी। वहीं अब नए फीचर की मदद से आप किसी एक चैट पर भी लॉक लगा सकेंगे। यह यूजर्स की प्राइवेसी व सिक्योरिटी के लिहाज से एक बेहद ही जरूरी फीचर है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language