comscore

WhatsApp चैट का बदल जाएगा लुक, आ गया नया Chat themes फीचर!

WhatsApp पर चैटिंग का अंदाज पूरी तरह से बदलने वाला है। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने नया चैट थीम फीचर लॉन्च कर दिया है, जिसमें यूजर्स को 22 नए थीम के ऑप्शन मिलेंगे।

Published By: Manisha | Published: Oct 07, 2024, 03:55 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स पेश करता रहता है। हाल ही में इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने अपने यूजर्स के लिए Private Mention फीचर रोलआउट किया था। यह फीचर खासतौर पर Instagram फीचर की तरह काम करता है। इस फीचर के तहत आप अपने व्हाट्सऐप स्टेटस में अपने किसी भी दोस्त को टैग कर सकते हैं। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में एक नए फीचर की जानकारी सामने आई है। दरअसल, पिछले काफी समय से खबरें हैं कि व्हाट्सऐप पर जल्द ही नया Chat Theme वाला फीचर आने वाला है, जिसके जरिए व्हाट्सऐप चैट का पूरा ही लुक बदल जाएगा। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी ने फाइनली यह फीचर रोलआउट कर दिया है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि WhatsApp for iOS 24.20.71 अपडेट के जरिए कई आईओएस यूजर्स को नया Chat Theme फीचर प्राप्त हुआ है। वहीं, कई यूजर्स के डिवाइस पर जल्द ही इसे रोलआउट किया जाएगा। इस रिपोर्ट में नए चैट थीम फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है, जिसमें चैट थीम का फर्स्ट लुक भी देखने को मिला है। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट


स्क्रीनशॉट की बात करें, तो नए चैट थीम में यूजर्स को 22 अलग चैट थीम के ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें 20 नए रंगों को शामिल किया जाएगा। नए चैट थीम्स को एक्सेस करने के लिए आपको व्हाट्सऐप सेटिंग्स में जाना होगा, जहां आपको Chat Themes का ऑप्शन मिलेगा। स्क्रीन में सभी नए रंग व थीम्स देखे जा सकते हैं। खास बात यह है कि नई थीम के साथ आपकी चैट बॉक्स का कलर भी बदलेगा, जो कि देखने में काफी मजेदार है।

WhatsApp Private Mention फीचर

WhatsApp ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए Private Mention नाम का फीचर रोलआउट किया है। इस नए फीचर के जरिए आप अपने व्हाट्सऐप स्टेटस में किसी भी दोस्त को टैग कर सकते हैं। बता दें कि यह सुविधा इससे पहले Instagram Story में उपलब्ध थी।