comscore

WhatsApp Channels में जल्द आ रही नई सुविधा, कर पाएंगे फोटो से लेकर GIF तक शेयर

WhatsApp Channels में जल्द नया फीचर आने वाला है, जिसका नाम चैनल फॉरवर्डिंग है। इसके जरिए यूजर्स अपने चैनल में फोटो से लेकर मैसेज तक फॉरवर्ड कर पाएंगे। इसकी टेस्टिंग शुरू हो गई है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 05, 2024, 09:50 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp Channels में फॉरवर्ड फीचर जुड़ने वाला है
  • इसके जरिए यूजर्स चैनल मैसेज से लेकर फोटो तक शेयर कर पाएंगे
  • इस फीचर को बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp ने कुछ दिन पहले चैनल यूजर्स के लिए चैनल फॉरवर्डिंग फीचर की टेस्टिंग शुरू की थी। इस फीचर के तहत यूजर्स चैट्स की तरह चैनल में भी मैसेज, फोटो, वीडियो और जीआईएफ शेयर कर सकते हैं। अब इंस्टेंट मैसेजिंग कंपनी ने इस सुविधा को कुछ बीटा यूजर्स के लिए जारी कर दिया है। इसकी जानकारी wabetainfo की एक रिपोर्ट से मिली है। बता दें कि वाबीटाइंफो व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर्स को ट्रैक करती है। इनकी जानकारी 99 प्रतिशत सही निकलती है। news और पढें: WhatsApp Channels में जल्द आ रहा नया Tool, एडमिन के आएगा बहुत काम

WhatsApp Channel Forwarding Feature

रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्ले-स्टोर (Google Play Store) पर मौजूद Android 2.24.14.15 अपडेट से चैनल फॉरवर्डिंग फीचर की जानकारी मिली है। इसमें बताया गया कि इस अपकमिंग फीचर को बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। इसके जरिए यूजर्स चैनल में भी मैसेज फॉरवर्ड कर पाएंगे। news और पढें: WhatsApp का बड़ा ऐलान, स्टेटस में Ads दिखने के साथ ले सकेंगे पसंदीदा चैनल का सब्सक्रिप्शन

ट्वीट में लगे स्क्रीनशॉट को देखने से पता चलता है कि बीटा यूजर्स अपकमिंग फीचर का इस्तेमाल कर पा रहे हैं। इस टूल की मदद से यूजर्स अपने चैनल में फोटो, वीडियो और जीआईएफ फॉरवर्ड कर पा रहे हैं। इससे कंटेंट शेयर करना काफी आसान हो जाएगा और यह यूजर्स के बहुत काम आएगा। इससे उनका अनुभव भी बेहतर होगा।

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि व्हाट्सएप चैनल में आने वाले नए फीचर से मैसेज, फोटो, वीडियो और जीआईएफ भेजने वाली प्रक्रिया सरल हो जाएगी। इससे यूजर्स को चैनल पर कुछ भी शेयर करने के लिए फोन गैलरी में नहीं जाना पड़ेगा। वे सीधा व्हाट्सएप पर्सनल चैट से ही कंटेंट साझा कर पाएंगे। इससे समय की बचत होगी।

कब मिलेगा फीचर

जैसा कि हमने आपको खबर में ऊपर बताया कि व्हाट्सएप ने चैनल फॉरवर्डिंग फीचर को बीटा यूजर्स के लिए रिलीज किया है। उम्मीद है कि इस सुविधा को इस महीने के अंत या फिर अगस्त की शुरुआत में स्टेबल यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।

आखिर में बताते चलें कि व्हाट्सएप ने कुछ दिन पहले अपने यूजर्स के लिए इवेंट फीचर को रिलीज किया था। इस फीचर के जरिए यूजर ग्रुप मेंबर्स के लिए रि