
WhatsApp ने कुछ दिन पहले चैनल यूजर्स के लिए चैनल फॉरवर्डिंग फीचर की टेस्टिंग शुरू की थी। इस फीचर के तहत यूजर्स चैट्स की तरह चैनल में भी मैसेज, फोटो, वीडियो और जीआईएफ शेयर कर सकते हैं। अब इंस्टेंट मैसेजिंग कंपनी ने इस सुविधा को कुछ बीटा यूजर्स के लिए जारी कर दिया है। इसकी जानकारी wabetainfo की एक रिपोर्ट से मिली है। बता दें कि वाबीटाइंफो व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर्स को ट्रैक करती है। इनकी जानकारी 99 प्रतिशत सही निकलती है।
रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्ले-स्टोर (Google Play Store) पर मौजूद Android 2.24.14.15 अपडेट से चैनल फॉरवर्डिंग फीचर की जानकारी मिली है। इसमें बताया गया कि इस अपकमिंग फीचर को बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। इसके जरिए यूजर्स चैनल में भी मैसेज फॉरवर्ड कर पाएंगे।
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.14.15: what’s new?
WhatsApp is rolling out a feature to forward and share messages and media on channels, and it’s available to some beta testers!
Some users can get this feature by installing certain previous updates.https://t.co/e9VQixhOX9 pic.twitter.com/onq7MyMGBD— WABetaInfo (@WABetaInfo) July 3, 2024
ट्वीट में लगे स्क्रीनशॉट को देखने से पता चलता है कि बीटा यूजर्स अपकमिंग फीचर का इस्तेमाल कर पा रहे हैं। इस टूल की मदद से यूजर्स अपने चैनल में फोटो, वीडियो और जीआईएफ फॉरवर्ड कर पा रहे हैं। इससे कंटेंट शेयर करना काफी आसान हो जाएगा और यह यूजर्स के बहुत काम आएगा। इससे उनका अनुभव भी बेहतर होगा।
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि व्हाट्सएप चैनल में आने वाले नए फीचर से मैसेज, फोटो, वीडियो और जीआईएफ भेजने वाली प्रक्रिया सरल हो जाएगी। इससे यूजर्स को चैनल पर कुछ भी शेयर करने के लिए फोन गैलरी में नहीं जाना पड़ेगा। वे सीधा व्हाट्सएप पर्सनल चैट से ही कंटेंट साझा कर पाएंगे। इससे समय की बचत होगी।
जैसा कि हमने आपको खबर में ऊपर बताया कि व्हाट्सएप ने चैनल फॉरवर्डिंग फीचर को बीटा यूजर्स के लिए रिलीज किया है। उम्मीद है कि इस सुविधा को इस महीने के अंत या फिर अगस्त की शुरुआत में स्टेबल यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।
आखिर में बताते चलें कि व्हाट्सएप ने कुछ दिन पहले अपने यूजर्स के लिए इवेंट फीचर को रिलीज किया था। इस फीचर के जरिए यूजर ग्रुप मेंबर्स के लिए रि
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language