
Uber ने अपने प्लेटफॉर्म को सुविधाजनक बनाने के लिए नया फीचर रोलआउट किया है, जिसका नाम ‘Group Rides’ है। इस फीचर की मदद से यूजर्स राइड बिल को अपने दोस्तों के साथ स्प्लिट कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि यह फीचर कॉस्ट-इफेक्टिव है और यह तब यूजर्स के सबसे ज्यादा काम आएगा, जब वह अपने दोस्तों के साथ एक ही डेस्टिनेशन पर जा रहे होंगे। यूजर्स इस नए फीचर से पूरे 30 प्रतिशत तक की बचत कर सकते हैं। इसकी खूबी है कि यह सुविधा अलग-अलग पिकअप लोकेशन होने पर भी कार्य करती है।
Uber ने बताया कि यूजर्स ग्रुप राइड्स फीचर के जरिए एक बार में केवल तीन ही सदस्यों के साथ राइड फेयर को बांट सकते हैं। इसके साथ ही फीचर में अधिकतम पांच स्टॉप लोकेशन को जोड़ा जा सकता है। कंपनी ने आगे बताया कि ग्रुप राइड में यूजर्स अपने दोस्तों को लिंक भेजकर उसमें ऐड कर सकते हैं।
नोट : Uber के नए फीचर ग्रुप राइड में जुड़ने वाले सदस्यों को पिकअप लोकेशन ऐड करने की सुविधा मिलती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उबर ने इस साल मई में अपने प्लेटफॉर्म पर फ्लाइट टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान की थी। इसकी मदद से यूजर्स अब उबर ऐप से कैब के अलावा फ्लाइट की टिकट बुक करा सकते हैं। फिलहाल, यह सर्विस अमेरिका के यूजर्स के लिए है। उम्मीद की जा रही है कि इस सेवा को जल्द ही भारतीय यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language