Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 30, 2024, 10:18 AM (IST)
Uber ने भारत में अपने ग्राहकों के लिए नया फीचर लॉन्च किया है। इसका नाम Concurrent Rides है। इस सुविधा के जरिए यूजर्स अपने जानने वाले के लिए एक साथ तीन राइड बुक कर सकते हैं। कंपनी का मानना है कि यह सुविधा उबर के डेवलपिंग प्रोडकट्स का बेहतरीन उदाहरण है। इसका इस्तमाल करने वाले यूजर ड्राइवर को सीधा कैश देकर या फिर ऐप के माध्यम से पेमेंट कर पाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कॉनकरंट राइड फीचर को भारत से पहले कई देशों में पेश किया जा चुका है। और पढें: Uber for Teens भारत में लॉन्च, अब बच्चे खुद से बुक कर सकेंगे कैब राइड
उबर के मुताबिक, Concurrent Rides फीचर को भारत में पेश किया गया है। इसे जल्द ही फेस मैनर में यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। हालांकि, अभी तक यह कंफर्म नहीं किया गया है कि किन शहरों में इस सुविधा का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी ने आगे कहा कि जब यूजर अपने दोस्त या फिर परिवार के किसी सदस्य के लिए राइड बुक करेंगे, तो उस राइड डिटेल की जानकारी व्हाट्सएप (WhatsApp) और टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से मिलेगी। और पढें: Uber ने लॉन्च किया नया 'Group Rides' फीचर, होगी पैसों की बचत
इसमें ड्राइवर का नाम से लेकर फोर-डिजिट पिन तक होगी, जिसे शेयर करने पर राइड शुरू होगी। अच्छी बात यह है कि यूजर इन राइड को ऐप के जरिए ट्रैक कर पाएंगे। इससे गेस्ट को उबर ऐप उपयोग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। और पढें: Uber हुआ बेहतर, फ्लाइट लैडिंग से 1-2 दिन पहले भी बुक कर सकेंगे कैब
कैब बुकिंग ऐप उबर के नए फीचर के आने से OLA को जोरदार टक्कर मिलेगी, जो वर्तमान में सीमित पेमेंट ऑप्शन्स के साथ एक बार में दो राइड बुक करने की सुविधा देता है। बता दें कि ओला यूजर्स को सिंगल पेमेंट का उपयोग करके एक ही समय में दो बुकिंग की अनुमति नहीं देता है। इसका मतलब है कि किंग करने वाले को या तो दो अलग-अलग ऑनलाइन भुगतान विकल्प को चुनना होगा या फिर कैश से पेमेंट करनी होगी।
कैब सर्विस ऐप उबर ने पिछले साल दिसंबर में लंबी यात्रा करने के लिए राउंड ट्रिप फीचर को रोलआउट किया था। इससे यूजर्स एक ही कार व ड्राइवर को बुक करके शहर में कई जगह जाकर वापस अपने घर आ सकते हैं। इसका फायदा बिजनेस और वेकेशन पर आने वाले लोगों को मिलता है।
फीचर की बात करें, तो राइडर इसके जरिए पांच दिन के लिए राउंड ट्रिप बुक कर सकते हैं। इसमें कार और ड्राइवर आपके साथ रहेगा। राउंड ट्रिप के किराये में वेटिंग और ड्राइवर के रातभर ठहरने का चार्ज शामिल होगा।