comscore

Twitter पर आसानी से कर सकेंगे फेक फोटो और वीडियो की पहचान, आ रहा काम का फीचर

Twitter अपने प्लेटफॉर्म पर फर्जी इमेज और वीडियो को हटाने के लिए खास फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इसका नाम नोट्स फॉर मीडिया है। इसके बारे में अधिक जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: May 31, 2023, 01:04 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Twitter नोट्स फॉर मीडिया फीचर की टेस्टिंग कर रहा है।
  • इस फीचर के आने से यूजर फेक इमेज और वीडियो की पहचान कर सकेंगे।
  • कंपनी ने पिछले साल सिंगल इमेज के लिए कम्युनिटी नोट्स फीचर रिलीज किया था।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter ने पिछले साल कम्युनिटी नोट्स फीचर को लॉन्च किया था। अब कंपनी प्लेटफॉर्म पर जल्द नई सुविधा जोड़ने वाली है, जिससे यूजर ट्विटर पर फर्जी फोटो और वीडियो क्लिप को आसानी से पहचान सकेंगे। कंपनी का मानना है कि इस फीचर से गलत जानकारी देने वाली इमेज व वीडियो को आसानी से रोका जा सकेगा। news और पढें: सिर्फ 89 रुपए में मिलेगा X Premium, जानिए कैसे मिलेगा और क्या-क्या मिलेगा

ट्विटर ने ट्वीट कर कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेक इमेज और वीडियो की भरमार है और इन्हें AI टेक्नोलॉजी द्वारा बनाया गया है। इसलिए हम नोट्स फॉर मीडिया फीचर की टेस्टिंग कर रहे हैं। यह टूल साइट के क्राउड-सोर्स फैक्ट चेक के जरिए फर्जी फोटो और वीडियो की जांच करेगा। news और पढें: इंटरनेट पड़ा ठप, X और ChatGPT जैसी कई साइट्स हुई डाउन, यूजर्स हुए परेशान

कैसे काम करेगा फीचर

कंपनी के मुताबिक, जब भी यूजर प्लेटफॉर्म पर फोटो या वीडियो शेयर करेंगे, तो उनकी फोटो व वीडियो पर एक नोट दिखाई देने लगेगा। इससे दूसरे यूजर्स यह जान पाएंगे कि शेयर की गई इमेज व वीडियो ऑरिजनल है या नहीं। फिलहाल कम्युनिटी फीचर सिंगल इमेज के लिए एक्टिव है। टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे मल्टिपल इमेज, जीआईएफ और वीडियो के लिए पेश किया जाएगा।

मिलेगा About the image ऑप्शन

यूजर्स को आने वाले दिनों में ट्विटर पर कई ट्वीट में शेयर की गई इमेज के साथ ‘About the image’ ऑप्शन देखने को मिलेगा। जब यूजर इस बटन पर क्लिक करेंगे, तो उन्हें फोटो से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी मिलेगी।

पिछले महीने बदला ट्विटर का लोगो

आपकी जानकारी के लिए याद दिला दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने पिछले महीने यानी अप्रैल में अपना लोगो चेंज किया था। लोगो में नीली चिड़िया की बजाय डॉगी दिखाई दे रहा था। इसके बाद से ही प्लेटफॉर्म पर #DOGE ट्रेंड होने लगा और यूजर ने मजेदार ट्वीट भी किए। हालांकि, अब डॉगी की जगह दोबारा नीली चीड़िया आ गई है।

मार्च में रोलआउट हुए फीचर की बात करें, तो कंपनी ने कंपनियों और उनसे जुड़े अकाउंट के लिए Verification for organizations नाम की सुविधा पेश की थी। कंपनी का कहना था कि इस फीचर के उपयोग से ट्विटर पर कंपनियों की अपनी अलग पहचान मिलेगी और कंपनियां अपने अकाउंट्स को भी आसानी से कंट्रोल कर सकेंगी।