
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) में बड़ा बदलाव हुआ है। कंपनी के डोमेन को Twitter.com से बदलकर X.com कर दिया गया है। अब जब भी आप x.com को वेब ब्राउजर पर ओपन करेंगे, तो आपकी स्क्रीन पर ट्विटर खुल जाएगा। इसके अलावा, ट्विटर का लोगो भी जल्द बदलने वाला है।
ट्विटर के मालिक ने एलन मस्क ने डोमेन बदलने की जानकारी साझा की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि X.com से अब ट्विटर ओपन होगा। Interim X लोगो भी आज लाइव होगा।
https://t.co/bOUOek5Cvy now points to https://t.co/AYBszklpkE.
Interim X logo goes live later today.
— Elon Musk (@elonmusk) July 23, 2023
एलन मस्क ने डोमेन बदलने की जानकारी देने से पहले लोगो की झलक दिखाई थी। उन्होंने GIF शेयर किया था, जिसमें लोगो को देखा जा सकता है। इसके अलावा, उन्होंने अपनी ट्विटर प्रोफाइल पर भी लोगो को लगाया है। इससे पहले डीपी में मस्क की फोटो लगी थी।
— Elon Musk (@elonmusk) July 23, 2023
Our headquarters tonight pic.twitter.com/GO6yY8R7fO
— Elon Musk (@elonmusk) July 24, 2023
एलन मस्क के अलावा ट्विटर की नई सीईओ Linda Yaccarino ने भी लोगो की तस्वीर शेयर की है।
X is here! Let’s do this. pic.twitter.com/1VqEPlLchj
— Linda Yaccarino (@lindayacc) July 24, 2023
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एलन मस्क ने इस साल अप्रैल में सोशल मीडिया ऐप ट्विटर का लोगो बदला था। इस लोगो में बर्ड की जगह डॉगी को लगाया गया था, लेकिन कुछ समय बाद डॉगी को हटाकर दोबारा बर्ड का लोगो लगा दिया था।
पिछले साल नोट्स फीचर को टेस्टिंग के लिए रिलीज किया गया था, लेकिन कुछ समय बाद इसकी टेस्टिंग बंद कर दी गई। अब कंपनी इस सुविधा को Articles नाम से लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसके जरिए यूजर प्लेटफॉर्म पर लंबे आर्टिकल भी शेयर कर पाएंगे। हालांकि, ट्विटर ने अभी तक फीचर की लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है।
आर्टिकल फीचर के अलावा ट्विटर ने अनवेरिफाइड यूजर्स के लिए डायरेक्ट मैसेज की लिमिट तय करने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा कि इससे प्लेटफॉर्म पर बढ़ते स्पैम मैसेज की संख्या को रोका जा सकेगा। इससे पहले ट्विटर ने स्पैम मैसेज पर रोक लगाने के लिए Message Request फीचर को ऐड किया था।
सोशल मीडिया ऐप ट्विटर ने इस महीने की शुरुआत में पोस्ट पढ़ने की सीमा तय की थी। कंपनी के अनुसार, अब ट्विटर पर वेरिफाइड अकाउंट यूजर एक दिन 10,000 पोस्ट, अनवेरिफाइड अकाउंट 1000 पोस्ट और नए अनवेरिफाइड यूजर्स 500 पोस्ट पढ़ सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language