26 Jul, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Threads में आया काम का फीचर, यूजर्स कीवर्ड की मदद से सर्च कर सकेंगे पोस्ट

Threads ने Keyword Search फीचर को अंग्रेजी और स्पेनिश बोलने वाले देशों के लिए जारी कर दिया है। इन देशों में भारत भी है। इससे यूजर्स का अनुभव बेहतर होगा।

Published By: Ajay Verma

Published: Sep 08, 2023, 09:24 PM IST

threads (3)

Story Highlights

  • Threads ने Keyword Search फीचर को एक्सपेंड करना शुरू कर दिया है।
  • इससे यूजर्स का सर्च एक्सपीरियंस बेहतर होगा।
  • थ्रेड्स फीचर को इस साल ट्विटर को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया था।

Threads को इस साल माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter के राइवल के तौर पर लॉन्च किया गया था। तब से लेकर अब तक इस ऐप में कई काम के फीचर जुड़ चुके हैं। अब Meta ने अंग्रेजी और स्पेनिश भाषा बोलने वाले देशों के लिए खास फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है, जिसका नाम ‘Keyword Search’ है। कंपनी का मानना है कि यह नया फीचर यूजर्स के बहुत काम आएगा और इससे सर्च एक्सपीरियंस बेहतर होगा।

Meta के आधिकारिक ब्लॉगपोस्ट के अनुसार, Threads में मिलने वाले Keyword Search फीचर की जानकारी कंपनी के सीईओ Mark Zuckerberg ने दी है। उनका कहना है कि सबसे ज्यादा थ्रेड्स यूजर्स अंग्रेजी और स्पेनिश बोलते हैं। इस वजह से फीचर को रोलआउट किया जा रहा है। आने वाले दिनों में नई सुविधा को अन्य भाषाओं में बात करने वाले यूजर्स के लिए भी रिलीज किया जाएगा।

Threads का नया फीचर कैसे करता है काम

Threads का नया फीचर कीवर्ड से पोस्ट सर्च करने की सुविधा देता है। अगर आप इस सुविधा का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आप ऐप में जाकर सर्च ऑप्शन में कीवर्ड एंटर करें। इसके बाद आपको उस कीवर्ड से जुड़े पोस्ट मिलने लगेंगे।

भारतीय यूजर्स कर पाएंगे फीचर का इस्तेमाल

कंपनी के अनुसार, कीवर्ड सर्च फीचर को भारत समेत अर्जेंटीना, मैक्सिको, यूके और अमेरिका के यूजर्स के लिए रिलीज करना शुरू कर दिया है। यह सुविधा मोबाइल और वेब वर्जन पर उपलब्ध है। आपको बता दें कि Meta ने कीवर्ड सर्च फीचर की टेस्टिंग अगस्त में शुरू की थी।

पिछले महीने लॉन्च हुआ वेब वर्जन

मेटा ने पिछले महीने अगस्त में Threads के वेब वर्जन को लॉन्च किया था। अब इस ऐप को कंप्यूटर और लैपटॉप में चलाया जा सकता है। हालांकि, वेब वर्जन में बेसिक फीचर का सपोर्ट दिया गया है। उम्मीद है कि आने वाले महीनों में थ्रेड्स के वेब वर्जन में नए फीचर देखने को मिल सकते हैं।

TRENDING NOW

इससे पहले कंपनी ने थ्रेड्स में Following व For You और Translations फीचर को ऐड किया था। इसकी मदद से आप उन यूजर की प्रोफाइल देख सकते हैं, जिन्हें आप फॉलो करते हैं। साथ ही, उन यूजर्स की प्रोफाइल देखने की सुविधा मिलती है, जिन्हें आपने फॉलो नहीं किया है। अब ट्रांसलेशन फीचर पर आएं, तो इस सुविधा के जरिए आप प्लेटफॉर्म पर मौजूद किसी भी टेक्स्ट का अनुवाद कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language