comscore

Microsoft Teams ने पेश किया फाइल ऐप, यूजर्स को एक जगह मिलेंगी सभी जरूरी डॉक्यूमेंट

Microsoft Teams ने अपने यूजर्स के लिए नया फाइल ऐप रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इस फीचर के आने से यूजर्स को एक ही जगह सभी जरूरी फाइल मिलेंगी। उन्हें डॉक्यूमेंट सर्च करने के लिए अलग-अलग फोल्डर में नहीं जाना पड़ेगा।

Published By: Ajay Verma | Published: May 11, 2023, 04:01 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Microsoft Teams ने नया फाइल ऐप रोलआउट करना शुरू कर दिया है।
  • इस ऐप के आने से यूजर्स को सभी जरूरी फाइल एक जगह पर मिलेंगी।
  • यूजर्स को जरूरी डॉक्यूमेंट्स खोजने के लिए अलग-अलग फोल्डर में नहीं जाना पड़ेगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

आज के दौर में हम से ज्यादातर लोग ऑनलाइन फाइल स्टोरेज का इस्तेमाल करते हैं। इसमें हम सभी तरह के दस्तावेज स्टोर करके रख सकते हैं, लेकिन परेशानी तब खड़ी हो जाती है, जब ऑनलाइन मीटिंग के दौरान जरूरी फाइल सर्च करनी हो। अब इस ही समस्या को ध्यान में रखकर Microsoft Teams ने यूजर्स के लिए नए फाइल ऐप लॉन्च करने का ऐलान किया है। इस नए ऐप के आने से यूजर्स महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स और स्प्रैडशीट को आसानी से खोज सकेंगे। news और पढें: Arattai के बाद अब Zoho ने लॉन्च किया Vani, Google और Microsoft को मिलेगी कड़ी टक्कर

Techradar की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि नए फाइल ऐप को रोलआउट किया जा रहा है। अब यूजर्स को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग शुरू होने से पहले जरूरी डॉक्यूमेंट खोजने के लिए अलग-अलग फोल्डर या ऑनलाइन फाइल स्टोरेज में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्हें एक ही जगह सभी जरूरी फाइल मिल जाएंगी। news और पढें: Skype यूजर्स के लिए बुरी खबर! 5 मई से बंद हो जाएगा ऐप, Teams पर ऐसे करें माइग्रेट

इन यूजर्स के लिए उपलब्ध है ऐप

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि टीम्स का नया माइक्रोसॉफ्ट टीम्स फाइल ऐप अभी डेस्कटॉप यूजर्स के लिए अवेलेबल है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि आने वाले वाले दिनों में इस ऐप्लिकेशन को अन्य डिवाइस के लिए रोलआउट किया जाएगा। news और पढें: Microsoft Teams में आया बड़ा अपडेट, AI की मदद से ऐप में ही बना पाएंगे Canva जैसी फोटो

कंपनी का मानना है कि यह ऐप माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के अपडेट्स की श्रृंखला का एक हिस्सा है। इसका मुख्य उद्देश्य प्लेटफॉर्म को सरल बनाना है, जिससे ज्यादा-से-ज्यादा यूजर इसका उपयोग कर सकें।

पिछले महीने प्लेटफॉर्म पर जुड़े Snapchat लेंस

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले महीने Snapchat के साथ हाथ मिलाया था। इस साझेदारी के तहत माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में स्नैपचैट लेंस को जोड़ा गया, जिनका इस्तेमाल यूजर्स वीडियो कॉलिंग के दौरान कर सकते हैं। यूजर्स को लेंस एक्टिवेट करने पर सिर पर बिल्ली, कंधे पर टैडी और चेहरे पर चश्मा जैसी चीजें दिखाई देंगी।

कंपनी ने कहा कि यूजर्स को स्नैपचैट लेंस इस्तेमाल करने के लिए अलग से ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्हें ये लेंस टीम्स के वीडियो इफेक्ट टैब में मिलेंगे। इससे पहले कंपनी ने प्लेटफॉर्म पर Mark as important नाम का ऑप्शन जोड़ा था।

इस सुविधा के जरिए यूजर ऑनलाइन मीटिंग के दौरान अपने मैसेज को Important या Urgent मार्क कर सकते हैं। इसके बाद मैसेज अपने आप हर दो मिनट में नोटिफाई करता रहेगा।

इसके अलावा, यूजर्स मैसेज के साथ लिंक, पिक्चर और फाइल भी भेज पाएंगे। इतना ही नहीं माइक्रोसॉफ्ट ने इस साल की शुरुआत में टीम्स पर व्हाइटबोर्ड और चैट बबल जैसे कई काम के फीचर को जोड़ा था। साथ ही, शेयर मेन्यू को भी दोबारा डिजाइन किया था।