
Microsoft ने हाल ही में सर्च इंजन Bing के ChatGPT को डेस्कटॉप के लिए जारी किया। अब इस एडवांच चैट सिस्टम को ऑफिशियली iOS, Android और Skype के लिए जारी कर दिया है। इससे यूजर्स को टाइम सेविंग के लिए गलती होने के चांस भी कम हो जाएंगे। बिंज में यूजर्स को नए एडवांस फीचर्स के अलावा नया लुक्स भी देखने को मिलेगा। यह यूजर्स एक्सपीरियंस को बेरतर बनाने की कोशिश करेगा।
मौजूदा समय में Binge अभी सिर्फ उन लोगों के लिए मौजूद है, जो प्रिव्यू टेस्टिंग के लिए साइनअप कर चुके हैं। अगर आप बिंज के नए फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसके लिए waitlist को जॉइन करना होगा। waitlist जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें।
माइक्रोसॉफ्ट के कॉर्पोरेट वाइस प्रेसिडेंट और कंज्यूमर चीफ मार्केटिंग ऑफिसर युसूफ मेहदी ने ऐलान करक चुके हैं कि Bing के ChatGPT सर्विस कंपनी के बिंज और Edge मोबाइल ऐप्स पर आज से शुरू होगी। Bing और Edge का मोबाइल ऐप्स Android के Google Play Store और Apple के iOS App Store पर मौजूद है।
लैपटॉप और पीसी में बॉटम पर मौजूद आइकन पर क्लिक करें और इसके अंदर की चैट सेशन नजर आने लगेगा। उसे एपोन करें और यूजर्स अपनी जरूरत के मुताबिक, आसान और मुश्किल सवाल पूंछ सकते हैं। इसकी मदद से यूजर्स ईमेल कंपोज क र सकते हैं या फिर कोई लिस्ट तैयार कर सकते हैं।
डेस्कटॉप के अलावा अन्य डिवाइस में यूर्स को बिंज वॉयस सर्च इंजन का ऑप्शन मिल जाएगा। मोबाइल और डेस्कटॉप पर मौजूद वॉयस सर्च की मदद से यूजर्स आसानी से सवाल के जवाब हासिल कर सकेंगे। हालांकि अभी हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि लॉन्चिंग के दौरान डेमो में दिए गए जवाब गलत भी नजर आए हैं। इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में सवाल पूंछने के एक सीमा तय की थी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language