Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 28, 2025, 11:41 AM (IST)
Meta Layoffs: What’s Behind the Company’s Latest AI Shake-Up
हैलोवीन के मौके पर Meta ने अपने प्लेटफॉर्म Threads में एक नया और मजेदार फीचर लॉन्च किया है ‘Ghost Posts’ इस फीचर के जरिए यूजर्स ऐसी पोस्ट कर सकते हैं जो 24 घंटे के बाद अपने-आप गायब हो जाती हैं। यानी अब आप अपनी सोच, भावनाएं या कोई भी अपडेट बेझिझक शेयर कर सकते हैं, बिना इस डर के कि वह हमेशा के लिए इंटरनेट पर बना रहेगा। Meta ने कहा कि यह फीचर लोगों को बिना किसी झिझक या ‘पर्मानेंट प्रेशर’ के अपने विचार शेयर करने की आजादी देता है। यह फीचर खास तौर पर हैलोवीन के डरावने थीम को ध्यान में रखकर लाया गया है ताकि यूजर्स ‘स्पूकी स्पिरिट’ का मजा ले सकें।
Meta ने बताया कि Ghost Posts फीचर को इस्तेमाल करना बेहद आसान है। जब आप Threads पर कोई नई पोस्ट लिखते हैं, तो बस ‘Ghost आइकन’ को टॉगल करें। इससे आपको यह सूचना मिलेगी कि आपकी पोस्ट 24 घंटे बाद अपने-आप डिलीट हो जाएगी। इन पोस्ट्स का लुक भी थोड़ा अलग होगा ये आपकी Threads फीड में डॉटेड (बिंदियों वाली) बॉर्डर के साथ दिखाई देंगी, जिससे उन्हें पहचानना आसान होगा। इसके अलावा Ghost Post पर आने वाले सभी रिप्लाई आपके DMs (Direct Messages) में जाएंगे, न कि पब्लिक कमेंट सेक्शन में। इससे आपकी बातचीत प्राइवेट रहती है और केवल आप ही देख सकते हैं कि किसने आपकी पोस्ट को लाइक या रिप्लाई किया है।
Meta लगातार Threads को और बेहतर बनाने में जुटा हुआ है। हाल ही में कंपनी ने ‘Threads Communities’ नाम का नया फीचर भी जोड़ा, जिससे एक जैसे इंटरेस्ट वाले लोग एक साथ आकर बात कर सकें। हर कम्युनिटी का अपना खास इमोजी रिएक्शन भी होता है जैसे कि NBA कम्युनिटी में ‘बास्केटबॉल’ इमोजी। इसके अलावा अब Threads पर 10,000 कैरेक्टर तक का टेक्स्ट पोस्ट किया जा सकता है, जबकि पहले सिर्फ 500 कैरेक्टर की लिमिट थी। इससे यूजर्स को अपने विचारों को विस्तार से लिखने की आजादी मिलती है।
Meta का कहना है कि नए फीचर्स का मकसद यूजर्स को सुरक्षित, सहज और क्रिएटिव ऑनलाइन स्पेस देना है। अब यूजर्स पोस्ट में ऐसे टेक्स्ट या इमेज को भी हाइड कर सकते हैं जो किसी मूवी, शो या गेम के स्पॉइलर हो सकते हैं। इस तरह कोई भी यूजर नई फिल्म या सीरीज का मजा खराब किए बिना अपने विचार शेयर कर सकता है। Ghost Posts फीचर इस दिशा में एक और कदम है, जो सोशल मीडिया को थोड़ा हल्का, प्राइवेट और मजेदार बनाता है। Meta ने बताया कि यह फीचर अब सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है।