13 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Mark Zukerberg का Threads ऐप Elon Musk के X से है काफी अलग, जानें जैसे

Mark Zuckerberg के Instagram Threads प्लेटफॉर्म पर कई ऐसे सुविधाएं मिलती हैं, जो अभी भी एलन मस्क के एक्स (ट्विटर) में मौजूद नहीं हैं।

Published By: Mona Dixit

Published: Aug 17, 2024, 10:39 AM IST

Threads Vs X

Mark Zukerberg ने Elon Musk के X (Twitter) को कड़ी टक्कर देने के लिए Instagram Threads पेश किया। पिछले साल जुलाई में लॉन्च हुए Threads ऐप में एक्स जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। हालांकि, अभी भी वह कई मायनों में एक्स से अलग है। लॉन्च होने के कुछ समय बाद ही ऐप सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाला सोशल मीडिया नेटवर्किंग ऐप बना था।

Meta के CEO mark Zukerberg ने बताया था कि मात्र 24 घंटे में ऐप को 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड मिल गए थे। आज हम यहां थ्रेड्स के ऐसे फीचर्स के बारे में बात करने वाले हैं, जो X (Twitter) में नहीं मिलते हैं। आइये, जानें।

Mark Zukerberg Threads Vs Elon Musk X (Twitter)

Threads पर कर सकते हैं लंबे पोस्ट

X (Twitter) पर पहले ट्वीट के लिए कैरेक्टर लिमिट 140 थी। हालांकि, बाद में एक्स ने इसे बढ़ाकर 280 कैरेक्टर कर दिया। हालांकि, Threads अपने यूजर्स को उनके विचार रखने के लिए 500 कैरेक्टर की लिमिट देता है।

Threads में मिलती है यह सुविधा

दोनों ही प्लेटफॉर्म यूजर्स को उनके पोस्ट में मीडिया जोड़ने की सुविधा देता है। ट्वीट में फोटो्स, GIFs, वीडियोज, लिंक्स जोड़ सकते हैं। पोस्ट में यूजर्स 4 फोटो, एक GIF और एक वीडियो ऐड कर सकता है। वीडियो की लिमिट एक्स पर 2 मिनट 20 सेकेंड लंबी वीडियो डाल सकते हैं। Threads पर 5 मिनट लंबी वीडियो पोस्ट करने की सुविधा मिलती है।

Threads में नहीं है X का यह फीचर

Threads में विज्ञापनों की कमी है, जो कि यूजर्स के लिए बहुत अच्छा है। एक्स के फीड में प्रमोटेड पोस्ट दिखाई देते हैं। अगर आप एक बिजनेस चलाते हैं और थ्रेड्स के जरिए यूजर्स तक पहुंचना चाहते हैं तो थ्रेड्स अभी आपके लिए नहीं है। हालांकि, थ्रेड्स में भी जल्द ऐड्स आने की उम्मीद है।

TRENDING NOW

इस तरह थ्रेड्स कुछ मामालों में एक्स से अलग और अच्छा है। हालांकि, वह अभी भी एक्स जैसी लोकप्रियता से काफी दूर है, जिसके कई कारण हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language