comscore

Koo App लाया Koo Premium प्रोग्राम, अब सब्सक्रिप्शन के जरिए क्रिएटर्स कर सकेंगे कमाई

Koo App ने आज अपने यूजर्स के लिए एक नया Koo Premium प्रोग्राम लॉन्च किया है। यह एक तरह का सब्सक्रिप्शन प्लान है, जो कि क्रिएटर्स को कमाई करने का सुनहरा मौका देगा।

Published By: Manisha | Published: Jun 15, 2023, 08:55 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • एक्सक्लूसिव कॉन्टेंट के लिए क्रिएटर्स ले सकेंगे चार्ज
  • कॉन्टेंट क्रिएटर्स बना सकेंगे खुद का मंथली या फिर वीकली सब्सक्रिप्शन प्लान
  • Koo premium फिलहाल भारत में हुआ है लॉन्च
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Koo Premium: Twitter को टक्कर देने वाले भारतीय देसी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Koo App ने आज अपने यूजर्स के लिए एक नया Koo Premium प्रोग्राम लॉन्च किया है। यह एक तरह का सब्सक्रिप्शन प्लान है, जो कि क्रिएटर्स को कमाई करने का सुनहरा मौका देगा। हालांकि, खास बात यह है कि इस सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत कू ऐप नहीं बल्कि खुद क्रिएटर्स तय करेगा। कू प्रीमियम प्रोग्राम के तहत अप्लाई करने वाले क्रिएटर्स अपने कॉन्टेंट को एक्सक्लूसिव बनाकर मॉनेटाइज कर सकते हैं। इस कॉन्टेंट का एक्सेस केवल सब्सक्रिप्शन लेने वाले फॉलोअर्स को मिलेगा। इस तरह यह प्रोग्राम कू ऐप पर क्रिएटर्स को अपने फैन्स से बेहतर तरीके से जुड़ने और कमाई करने का मौका दे रहा है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: देसी Koo ऐप होगा बंद, कंपनी ने बताई वजह

Koo Premium एक तरह का पहला ऐसा सब्सक्रिप्शन प्लान है, जो कॉन्टेंट क्रिएटर्स को अपना खुद का सब्सक्रिप्शन प्लान तैयार करने की इजाजत देता है। वहीं, दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अपने सब्सक्रिप्शन प्लान के लिए फिक्स अमाउंट तय करते हैं। कू ऐप क्रिएटर्स को पूरी इजाजत देता है कि वह अपने एक्सक्लूसिव कॉन्टेंट के लिए खुद का सब्सक्रिप्शन प्लान तैयार करें। news और पढें: Koo लेकर आया कई नए सेफ्टी फीचर्स, देखें लिस्ट

अगर आप कू ऐप इस्तेमाल करते हैं और आप अलग-अलग तरह का नया कॉन्टेंट कू ऐप पर पोस्ट करते हैं, तो यह प्रोग्राम आपके लिए ही है। इच्छुक कॉन्टेंट क्रिएटर्स कू प्रीमियम प्रोग्राम के तहत अप्लाई करने के लिए special@kooapp.com पर ईमेल भेज सकते हैं।

जो भी कॉन्टेंट क्रिएटर्स कू प्रीमियम के तहत खुद को रजिस्टर कराते हैं, उन्हें अपने कॉन्टेंट के लिए खुद का सब्सक्रिप्शन प्लान बनाना होगा। वह अपने एक्सक्लूसिव कॉन्टेंट के लिए फॉलोअर्स से मंथली या फिर वीकली चार्ज ले सकते हैं।

आपको बता दें, कंपनी इस नए प्रोग्राम की टेस्टिंग काफी समय से कर रही थी। इससे पहले इंटरनली 20 कॉन्टेंट क्रिएटर्स के साथ इसकी टेस्टिंग की जा चुकी है।

साल 2020 में लॉन्च हुई थी Koo App

गौरतलब है कि कू ऐप Twitter की प्रतिद्वंदी कंपनी है। इस ऐप को सील 2020 में लॉन्च किया गया था। अब यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी माइक्रोब्लॉगिंग साइट बन चुकी है। इस प्लेटफॉर्म पर 200 से ज्यादा भाषाओं का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, 100 से ज्यादा देशों में यह डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।