comscore

Instagram डाउनलोड किए बिना देख सकेंगे Reels वीडियो, आ रहा मजेदार फीचर!

Instagram reels: इंस्टाग्राम जल्द ही नया फीचर लेकर आने वाला है। इस फीचर के तहत नॉन-इंस्टाग्राम यूजर्स बिना ऐप डाउनलोड किए Reels वीडियो देख सकते हैं। रिपोर्ट की मानें, तो यह फीचर iOS बीटा यूजर्स को स्पॉट हुआ है। आइए जानते हैं कैसे काम करता है यह अपकमिंग फीचर।

Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Feb 21, 2024, 01:30 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Instagram पर आ रहा नया Reels फीचर
  • बिना इंस्टाग्राम ऐप डाउनलोड किए देख सकेंते रील्स वीडियो
  • App Clip के लिए यूजर्स को मिलेगा एक्सेस
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Instagram पॉपुलर फोटो व वीडियो शेयरिंग ऐप है। हालांकि, अब इसकी लोकप्रियता केवल फोटो व वीडियो तक सीमित नहीं रह गई है। भारत में TikTok बैन के बाद से इसका Reels फीचर काफी लोकप्रिय हो गया है। बता दें, इंस्टाग्राम रील्स टिकटॉक की तरह ही एक शॉर्ट वीडियो फीचर है, जिसमें यूजर्स 60 से 90 सेकेंड्स की वीडियो क्रिएट करके शेयर कर सकते हैं। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में इंस्टाग्राम के एक अपकमिंग फीचर की जानकारी सामने आई है। इस फीचर की मदद से यूजर्स बिना इंस्टाग्राम डाउनलोड किए Reels वीडियो को देख सकेंगे। आइए जानते हैं इस फीचर से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Instagram का Diwali गिफ्ट, खास Effects से साथ Stories और Video को बनाएं मजेदार

9To5Mac की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में Instagram के नए App Clip फीचर जानकारी सामने आई है। यह TikTok के App Clip फीचर की तरह ही काम करता है। रिपोर्ट की मानें, तो यह फीचर iOS के 319.0.2 वर्जन में स्पॉट किया गया है, जिसका इस्तेमाल TestFlight बीटा टेस्टर्स कर सकते हैं। news और पढें: Apple Vision Pro हुआ अपग्रेड, M5 चिप के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी, इतनी है कीमत

इस नए फीचर की मदद से यूजर्स इंस्टाग्राम डाउनलोड किए बिना इंस्टाग्राम रील्स को ऐप के नेटिव यूआई पर देख सकेंगे। उदारहण के तौर पर यदि आपके पास Instagram ऐप डाउनलोड नहीं है और आपका कोई दोस्त iMessage में आपको किसी इंस्टाग्राम रील का लिंक भेजता है, तो आप उस लिंक पर क्लिक करके रील को देख सकेंगे। इस रील को देखने के लिए आपके पास इंस्टाग्राम अकाउंट होने की जरूरत नहीं है। news और पढें: Apple ने M5 Chip के साथ लॉन्च किया 14-inch MacBook Pro, जानें कीमत और फीचर्स

App Clip यूजर्स को रील्स एक्सपीरियंस देता है, जिसमें वह एक के बाद एक कई रील्स देख सकते हैं। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि छठी रील के बाद यूजर्स को इंस्टाग्राम ऐप डाउनलोड करने का पॉप-अप दिखाई देगा। इसके बाद यदि आपको इंस्टाग्राम रील्स एक्सपीरियंस बेहतर लगता है, तो आप ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं या फिर ऐप डाउनलोड सजेशन को इंग्नोर कर सकते हैं।

App Clips क्या है?

आपको बता दें, App Clips फीचर यूजर्स को क्विक प्रीव्यू एक्सेस प्रोवाइड करता है। इसके तहत यूजर बिना किसी ऐप को डाउनलोड उसके किसी एक स्पेसिफिक फीचर का क्विक प्रीव्यू पा सकते हैं। गौरतलब है कि यह फीचर फिलहाल आईओएस बीटा यूजर्स को ही प्राप्त हुआ है। उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले दिनों में इसे पूरी तरह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।