Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: May 08, 2024, 01:15 PM (IST)
Image: Google
Google Wallet भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। कुछ समय पहले भी ऐसी खबरे आई थीं। हालांकि, अब गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए गूगल वॉलेट की भारत में लॉन्चिंग की घोषणा की है। अगर आप सोच रहें है कि यह गूगल पे जैसा होगा तो ऐसा नहीं है। गूगल वॉलेट में आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, गिफ्ट कार्ड आदि को डिजिटली स्टोर करके रख पाएंगे। इसे केवल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए लाया गया है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं। और पढें: कैसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? यूजर्स को होगा फायदा ही फायदा
Google Wallet को अब भारतीय एंड्रॉयड यूजर्स भी एक्सेस कर पाएंगे। एप्लिकेशन यूजर्स को उनकी प्राइवेट जानकारी जैसे स्टोर कार्ड, टिकट पास, आईडी और बहुत कुछ एक ही जगह सुरक्षित रखने की सुविधा देगा। हालांकि, कंपनी ने यह साफ कहा है कि Google वॉलेट के रोलआउट से उसके पहले से ही लोकप्रिय UPI ऐप Google Pay पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। और पढें: Google Pay से CIBIL स्कोर फ्री में ऐसे करें चेक, जानिए पूरा प्रोसेस
कुछ समय पहले भी इसे गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट किया गया था। तब, कंपनी ने पुष्टि की थी कि अभी ऐप को भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। हालांकि, अब नई-दिल्ली में हुए इवेंट और गूगल ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने वॉलेट की लॉन्चिंग को कन्फर्म कर दिया है। और पढें: Google Pay, PhonePe और Paytm यूजर्स के लिए खुशखबरी, आज से UPI के लिए नए नियम लागू
गूगल वॉलेट की वेबसाइट पर FAQ के अनुसार, गूगल वॉलेट एक ‘सुरक्षित और निजी डिजिटल वॉलेट’ है, जो यूजर्स को ऐप पर शेयर किए गए पेमेंट कार्ड, पास, टिकट, चाबियां या आईडी तक जल्द और आसान एक्सेस देगा।
वहीं, हम अगर Google Pay की बात करें तो यह यूजर्स को उसके पैसे और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को मैनेज करने की सुविधा देता है।
यह वॉलेट सैमसंग वॉलेट की तरह ही NFC (near field communication) पर काम करता है। डेबिट और क्रेडिट कार्ड एड करने के साथ-साथ इसमें वर्चुअल कार्ड क्रिएट कर सकते हैं। इसके अलावा, वॉलेट ऐप में यूजर्स गिफ्ट कार्ड, जिम मेंबरशिप, ऑनलाइन टिकट, फ्लाइट टिकट, रेलवे टिकट आदि भी स्टोर कर रख सकते हैं।
इतना ही नहीं, इसमें बोर्डिंग पास, गिफ्ट कार्ड, लॉयलिटी कार्ड, इवेंट, कार की डिजिटल की, एक्सेस, ट्रांजिट OTA आदि को भी डिजीटली स्टोर कर पाएंगे। गूगल वॉलेट अपने आप यूजर के जीमेल अकाउंट से लिंक होगा।