
Google ने YouTube Premium सब्सक्रिप्शन चार्ज बढ़ा दी है। प्रीमियम सब्सक्रिप्शन चार्ज बढ़ने से YouTube और YouTube Music पर ऐड फ्री वीडियो देखना और म्यूजिक स्ट्रीम करना महंगा हो जाएगा। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल इसे फिलहाल अमेरिकी यूजर्स के लिए टेस्ट कर रहा है। पहले जहां इंडिविजुअल यूजर्स को YouTube के लिए 11.99 डॉलर (लगभग 983 रुपये) हर महीने देने होते थे। अब उनसे हर महीने 13.99 डॉलर (लगभग 1,147 रुपये) चार्ज किया जाएगा। वहीं, iOS यूजर्स के लिए यह चार्ज बढ़कर 18.99 डॉलर (लगभग 1,557 रुपये) हो जाएगा।
9to5Google की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल फिलहाल इस सब्सक्रिप्शन प्लान को अमेरिकी यूजर्स के लिए लागू कर रहा है। यूट्यूब के प्रवक्ता ने कहा, ‘अमेरिकी यूजर्स के लिए YouTube Premium और YouTube Music प्रीमियम की दरें बढ़ाई जा रही हैं। यूजर्स को गूगल की बेहतरीन सर्विस और फीचर्स लगातार दिए जाते रहेंगे। नई दरें जल्द ही यूजर्स को दिखनी शुरू हो जाएंगी। प्रीमियम सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स यूट्यूब पर बिना किसी रोक-टोक के अपने पसंदीदा वीडियो देख सकेंगे। वहीं, YouTube Music यूजर्स 100 मिलियन से ज्यादा गानों का आनंद ले सकेंगे।
इससे पहले YouTube ने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान 5 साल पहले 2018 में बढ़ाया था। उस समय यूट्यूब प्रीमियम सर्विस को Red के नाम से जाना जाता था। Amazon Music, Spotiy और Apple Music से मिल रही चुनौती की वजह से YouTube Music Premium की दरें भी बढ़ाई जा रही हैं। पुराने यूजर्स को ये नई दरें अगले बिलिंग साइकल में दिखने लगेगी। वहीं, नए यूजर्स को नई दरों के हिसाब से सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा।
YouTube ने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की दरें फिलहाल अमेरिका में बढ़ाई है। आने वाले दिनों में कंपनी अपनी सर्विसेज की प्राइसिंग अन्य देशों में भी बढ़ा सकती है। हालांकि, कंपनी ने अन्य देशों में अपनी प्रीमियम सर्विसेज की दरें बढ़ाने के बारे में कोई संकेत नहीं दिया है।
YouTube प्रीमियम यूजर्स जल्द 2x स्पीड में वीडियो का आनंद ले सकेंगे। गूगल इस फीचर को फिलहाल टेस्ट कर रहा है। आने वाले कुछ दिनों में इसे रोल आउट किया जा सकता है। यह फीचर फिलहाल टेस्टिंग में है और प्रीमियम यूजर्स इसे 13 अगस्त तक एक्सेस कर सकते हैं। टेस्टिंग के बाद इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language