comscore

Google का Gemini App भारत में हुआ लॉन्च, देसी भाषा में पूछ सकेंगे सवाल

Google Gemini ऐप भारत में लॉन्च हो गया है। यह एआई चैटबॉट 10 भारतीय भाषाओं में पेश किया गया है। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jun 18, 2024, 04:05 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google Gemini ऐप भारत में हुआ लॉन्च
  • यह ऐप 10 भारतीय भाषाओं को करेगा सपोर्ट
  • 6GB RAM से ज्यादा वाले फोन में काम करेगा यह ऐप
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Gemini ऐप भारत में फाइनली लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट है, जिसे पहले US में में पेश किया गया था। वहीं, अब कंपनी ने फाइनली इस चैटबॉट को भारत में पेश कर दिया है। खास बात यह है कि इस चैटबॉट को भारत में इंग्लिश और हिंदी के अलावा, 10 अन्य भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें, कंपनी ने फरवरी में इस चैटबॉट को यूएस में लॉन्च किया था। तब से भारतीय यूजर्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। news और पढें: इंटरनेट के बिना भी Google Maps से पाएं रास्ता, जानें ये आसान ट्रिक

Google ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए ऐलान किया है कि Gemini app फाइनली भारत में लॉन्च हो गया है। इस ऐप को आप Google Play Store के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है। जैसे कि हमने बताया यह ऐप भारत में 10 अन्य भाषाओं को सपोर्ट करेगा, जिसमें हिंदी, इंग्लिश, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, तमिल, तेलुगू और उर्दू शामिल है। ऐसे में आप अपनी भाषा के जरिए AI के जरिए अपने सवालों के जवाब पा सकते हैं। news और पढें: Android यूजर्स के लिए खुशखबरी, Google लाया Emergency Live Video फीचर

इस नए ऐप के जरिए यूजर्स विभिन्न तरह के सवालों के जवाब पा सकते हैं। आप अपने सवाल को टाइप कर सकते हैं… कोई तस्वीर अपलोड करके सवाल कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर आप ताजमहल की तस्वीर अपलोड करके पूछ सकते हैं कि इसे किसने बनवाया? news और पढें: लॉन्च से पहले Google Pixel 10a के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक, जानें यहां

Google Gemini ऐप कैसे करेगा काम?

Google Gemini ऐप में न केवल अपने सवालों के जवाब पा सकते हैं बल्कि आप अपनी कई मुश्किलें इस ऐप के जरिए आसान कर सकते हैं। इस ऐप में एक डॉक्यूमेंट अपलोड फीचर शामिल है। यूजर्स बड़े साइज के डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके इस ऐप के जरिए उन डॉक्यूमेंट्स को Summarize करा सकते हैं। इसमें ईमेल व फीडबैक शामिल है। इसके अलावा, यह ऐप आपके लिए Data Analysis भी करता है। आप इस ऐप के जरिए Google Sheets, CSVs, Excel के डेटा को भी एनालाइज कर सकते हैं। इस ऐप को Google Play Store पर रोलआउट कर दिया गया है।

Gemini in Google Messages

Google ने इसके साथ Google Messages मैसेज के साथ भी Gemini को पेश किया था। भारत से पहले इसे अन्य देशों के लिए पेश किया गया था। अब भारतीय यूजर्स भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। आप सीधे गूगल मैसेज के जरिए AI चैटबॉट को इस्तेमाल कर सकेंगे। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह फीचर एंड्रॉइड में 6GB RAM से ज्यादा वाले डिवाइस पर काम करेगा।