Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 10, 2025, 12:32 PM (IST)
Facebook Passkey login
फेसबुक ने अपने मोबाइल ऐप के लिए एक बड़ा और शानदार अपडेट जारी किया है, जिसमें यूजर इंटरफेस को पहले से ज्यादा साफ, सरल और मॉडर्न बनाया गया है। कंपनी का कहना है कि इस नए अपडेट का उद्देश्य ऐप को और अधिक इमर्सिव और आसान बनाना है। नए बदलावों में रीडिजाइन किया हुआ फीड, ग्रिड-स्टाइल सर्च लेआउट, नीचे की ओर नई नेविगेशन बार और बेहतर कंटेंट क्रिएशन टूल्स शामिल हैं। इस अपडेट के बाद यूजर्स को ऐप के कई हिस्से नए लुक और तेज रेस्पॉन्स के साथ दिखाई देंगे, जिससे फेसबुक का इस्तेमाल पहले से ज्यादा स्मूद और इन्ट्यूटिव लगेगा। और पढें: WhatsApp में आ रहा Incognito Mode, अब Meta AI से कर सकेंगे सीक्रेट चैट!
इस अपडेट में फेसबुक ने फीड को नया और क्लीन डिजाइन दिया है। अब जब भी कोई यूजर एक से ज्यादा फोटो पोस्ट करेगा तो वे फोटो अपने आप ग्रिड लेआउट में दिखाई देंगी, जिससे फोटो देखना पहले से ज्यादा शानदार होगा। इसके अलावा यूजर्स अब फीड में किसी भी फोटो को डबल-टैप करके लाइक कर सकेंगे, जो अब तक इंस्टाग्राम में देखा जाने वाला फीचर था। कंपनी ने साथ ही एक नया फुल-स्क्रीन व्यूअर भी टेस्ट करना शुरू किया है, जिसके जरिए फोटो और वीडियो सर्च रिजल्ट्स फुल-स्क्रीन मोड में दिखेंगे। आने वाले महीनों में इसे और तरह के कंटेंट पर भी लागू किया जाएगा। और पढें: Meta AI का 'Imagine Me' फीचर अब भारत में उपलब्ध, अब खुद की AI तस्वीरें बनाएं अलग-अलग अंदाज में
फेसबुक ने नेविगेशन सिस्टम को भी पूरी तरह रिफ्रेश किया है। अब होम, रील्स, फ्रेंड्स, मार्केटप्लेस, नोटिफिकेशंस और प्रोफाइल जैसे जरूरी टैब्स एक ही नीचे वाली बार में दिखेंगे, जिससे ऐप में इधर-उधर जाने का अनुभव काफी आसान होगा। मेन्यू और नोटिफिकेशन टैब्स को भी नया लुक दिया गया है, जहां से यूजर्स Meta AI फीचर्स, फ्रेंड्स की स्टोरीज और ऐप के कई सेक्शंस तक जल्दी पहुंच सकेंगे। इसी तरह फेसबुक सर्च को भी नया ग्रिड लेआउट दिया गया है, जो फोटो, वीडियो और दूसरे कंटेंट को अधिक साफ और व्यवस्थित तरीके से दिखाएगा।
सबसे दिलचस्प अपडेट फेसबुक का नया डिस्कवरी एल्गोरिदम है। यह सिस्टम अब यूजर्स को उनकी पसंद और रुचियों के आधार पर नए दोस्त सुझाएगा। उदाहरण के लिए अगर कोई यूजर अपने इंट्रेस्ट में ‘सॉरडो ब्रेड बेकिंग’ जोड़ता है या किसी नए शहर की यात्रा का प्लान अपडेट करता है, तो फेसबुक उसे उन्हीं रुचियों वाले लोगों को रिकमेंड करेगा। यूजर्स यह भी चुन सकेंगे कि वे अपनी प्रोफाइल पर कौन-कौन से इंट्रेस्ट दिखाना चाहते हैं। वहीं कंटेंट क्रिएटर्स के लिए फेसबुक ने नए टूल्स को ऐसी जगह रखा है, जहां से म्यूजिक ऐड करना, दोस्तों को टैग करना और बाकी फेमस फीचर्स को इस्तेमाल करना बेहद आसान हो गया है। कुल मिलाकर यह अपडेट फेसबुक को तेज, शानदार और ज्यादा स्मार्ट बनाता है।