न इंटरनेट, न फोन नेटवर्क फिर भी भेज सकेंगे मैसेज, लॉन्च हुआ Bitchat
सोचो अगर आपके फोन में न इंटरनेट हो और न ही फोन नेटवर्क, फिर भी आप मैसेज भेज पाओ। ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी ने ऐसा ही कमाल किया है। उन्होंने एक नया ऐप लॉन्च किया है Bitchat, जो बिना नेटवर्क और इंटरनेट के भी काम करता है। आइए जानते हैं इसके बारे में।
Ashutosh Ojha | Posted Jul 9, 2025 6:22 AM
ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी ने एक अनोखा मैसेजिंग ऐप लॉन्च किया है, जिसका नाम है Bitchat, इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि इसे चलाने के लिए इंटरनेट, Wi-Fi या मोबाइल नेटवर्क की जरूरत नहीं होती। यह ऐप पूरी तरह ब्लूटूथ लो इनर्जी (BLE) नेटवर्क पर काम करता है। यानी आपके आस-पास मौजूद डिवाइस से कनेक्ट होकर ही मैसेज भेजे जा सकते हैं। यह ऐप फिलहाल iPhone यूजर्स के लिए TestFlight बीटा मोड में उपलब्ध है और लगभग 10 हजार लोग इसे टेस्ट कर रहे हैं।
कैसे काम करता है Bitchat
Bitchat ऐप आपके स्मार्टफोन के ब्लूटूथ का इस्तेमाल कर एक लोकल क्लस्टर नेटवर्क बनाता है। जब भी आप किसी मैसेज को भेजते हैं, तो वह सीधे दूसरे डिवाइस तक पहुंचता है बिना किसी सर्वर या इंटरनेट के। यह तकनीक खासतौर पर ब्लूटूथ मैश नेटवर्क पर आधारित है, जिसमें एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस तक मैसेज फॉरवर्ड होता है। जैसे-जैसे यूजर मूव करते हैं, वैसे-वैसे नेटवर्क अपने आप बनता और फैलता है। आमतौर पर ब्लूटूथ की रेंज 30 मीटर होती है, लेकिन क्लस्टरिंग की वजह से यह रेंज और बढ़ जाती है।
Bitchat by Jack Dorsey! New messenger without internet: works via Bluetooth, encrypted, no registration. Chat up to 300m, with "panic mode." Beta on iOS, open-source. For areas without connectivity or censorship! #Bitchat #JackDorsey pic.twitter.com/Lxykz0aiM2
— Shihan (@SHIHAN_13) July 7, 2025
न प्राइवेसी की चिंता, न अकाउंट की जरूरत
इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत है इसकी प्राइवेसी। Bitchat पर भेजे गए सारे मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं। यह मैसेज किसी सर्वर पर सेव नहीं होते, बल्कि सिर्फ सेंडर और रिसीवर के डिवाइस में सुरक्षित रहते हैं। इतना ही नहीं, यह मैसेज कुछ समय बाद अपने आप डिलीट भी हो जाते हैं। इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए ना तो फोन नंबर चाहिए और ना ही ईमेल आईडी। कोई अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं पड़ती, जिससे आपकी पहचान पूरी तरह सीक्रेट बनी रहती है।
आपातकालीन समय में बेहद काम का ऐप
Bitchat ऐप उन जगहों पर बहुत यूजफुल हो सकता है जहां नेटवर्क काम नहीं करता या इंटरनेट नहीं है जैसे प्राकृतिक आपदा के समय, रैली या किसी इवेंट में नेटवर्क जाम होने पर या फिर ऐसे इलाकों में जहां मोबाइल सेवा नहीं पहुंचती। जैक डोर्सी ने इस ऐप का एक व्हाइट पेपर भी जारी किया है जिसमें इसकी टेक्नोलॉजी की जानकारी दी गई है और लोगों से बीटा प्रोग्राम ज्वाइन करने की अपील की है। Bitchat फिलहाल सिर्फ iPhone यूजर्स के लिए बीटा मोड में उपलब्ध है। Android वर्जन पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।