comscore

WhatsApp लाया वेलेंटाइन डे स्टिकर, जानें कैसे डाउनलोड और सेंड करें

WhatsApp ने Valentine’s day sticker को पेश कर दिया है। इन्हें यूजर्स व्हाट्सऐप में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं और शेयर कर सकते हैं।

Published By: Rohit Kumar | Published: Feb 13, 2023, 03:48 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp के लिए आया Valentine’s day sticker पैक।
  • मुफ्त में डाउनलोड करने का ऑप्शन मौजूद है।
  • बेहद ही आसान है नए स्टिकर पैक को शामिल करना।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp ने वेलेंटाइन का ध्यान रखते हुए Valentine Day Sticker पैक पेश किया है। ऐसे में यूजर्स अपने पार्टनर को आकर्षक स्टिकर भेज सकते हैं। इन स्टिकर को डाउनलोड करना और उन्हें शेयर करना आसान है। इस दौरान जल्दबाजी में अनजान सोर्स से किसी ऐसे थर्ड पार्टी स्टिकर को इस्तेमाल न करें, जो स्मार्टफोन या बैंक खाते के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है। व्हाट्सऐप का यह स्टिकर पैक एकदम मुफ्त है। आइए इन स्टिकर के बारे में जानते हैं। news और पढें: WhatsApp पर फोटो शेयर करने में आएगा डबल मजा, आ रहा नया Share Motion Photo फीचर!

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। हर एक व्यक्ति अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए अलग-अलग मैसेज और स्टिकर भेजना चाहता है। ऐसे ही लोगों की सहूलियत के लिए WhatsApp ने Valentine Day Sticker पैक को पेश किया है। news और पढें: WhatsApp में कई सारे मैसेज की मिलेगी Summary, आ रहा नया फीचर

कैसे डाउनलोड करें Valentine Day Sticker

Android और IOS यूजर्स अपने हैंडसेट में मैसेजिंग ऐप को ओपेन करें। इसके बाद उस चैट्स को ओपेन करें, जिसको वेलेंटाइन स्पेशल मैसेज को भेजना चाहते हैं। चैट बॉक्स के बाईं तरफ दिए गए इमोजी आइकन पर क्लिक करें। news और पढें: iPhone यूजर्स के लिए बुरी खबर! मई से इन आईफोन में नहीं चलेगा WhatsApp

इसके बाद नीचे की तरफ दिए गए Sticker वाले आइकन पर क्लिक करें। इसके बाद प्लस का आइकन नजर आएगा, उस पर क्लिक करके स्टिकर पैक में पहुंज जाएंगे। इसके बाद Love या Valentine’s day नाम से स्टिकर खोज सकते हैं।

नया स्टिकर मिलने के बाद उसके डाउनलोड के आइकन पर क्लिक करें और अपने फोन में स्टिकर पैक को शामिल करें। इसके बाद यूजर्स जिस किसी के साथ चाहें तो स्टिकर शेयर कर सकते हैं।

थर्ड पार्टी ऐप्स भी मौजूद

स्टिकर पसंद न आने पर यूजर्स चाहें तो थर्ड पार्टी ऐप्स का भी एक्सेस कर सकते हैं, जो प्ले स्टोर पर मौजूद हैं। ध्यान रखें कि अनजान सोर्स से थर्ड पार्टी ऐप्स को इंस्टॉल ना करें। किसी भी थर्ड पार्टी ऐप्स को इंस्टॉल करने से पहले उसकी शर्तों को पढ़ लें। यूजर्स चाहें तो खुद का स्पेशल वॉलपेपर भी तैयार कर सकते हैं और वॉलपेपर बनाने के लिए ऑनलाइन दुनिया में ढेरों टूल्स मौजूद हैं।