Published By: Harshit Harsh | Published: Apr 26, 2023, 10:38 AM (IST)
Vivo X90 Series भारत में आज लॉन्च होगी। चीनी ब्रांड की यह प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज जबरदस्त कैमरा फीचर्स और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। वीवो की यह सीरीज पिछले साल आई X80 Series को रिप्लेस करेगी। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन- Vivo X90 और Vivo X90 Pro पेश किए जा सकते हैं। लॉन्च से पहले कंपनी ने अपनी इस प्रीमियम सीरीज को सोशल मीडिया हैंडल से टीज किया है, जहां फोन की डिजाइन समेत कई फीचर्स भी रिवील हुए हैं। और पढें: Vivo X90 सीरीज में लॉन्च होगा नया Vivo X90 Plus स्मार्टफोन, लॉन्च टाइमलाइन व स्पेसिफिकेशन हुए लीक
वीवो की यह प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज आज यानी 26 अप्रैल को दिन के 12 बजे भारत में लॉन्च होगी। इस स्मार्टफोन सीरीज का लाइव इवेंट कंपनी के आधिकारिक YouTube चैनल्स के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आयोजित किया जाएगा।
Vivo X90 Series भारत में ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किए जाएंगे। साथ ही, इसके बैक पैनल में फॉक्स लेदर की फिनिशिंग मिलेगी। वीवो की यह प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज ट्रिपल कैमरा सेंसर के साथ आएगी, जिसमें सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा। इसमें एक LED फ्लैश और ZEISS की ब्रांडिंग भी देखी जा सकती है। ब्रांड ने रिवील किया है कि इसमें 4nm फ्रेब्रिकेशन चिप का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही, यह वीवो के V2 इमेज प्रोसेसिंग चिप के साथ आएगा।
वीवो पहले ही इस स्मार्टफोन सीरीज को ग्लोबल मार्केट में उतार चुका है। इसके प्रो मॉडल में 6.78 इंच का AMOLED FHD+ डिस्प्ले मिलता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन में MediTek Dimensity 9200 5G SoC दिया गया है, जिसके साथ 12GB RAM और 256GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।
Vivo X90 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का मेन यानी प्राइमरी कैमरा होगा, जो OIS फीचर को सपोर्ट करेगा। इस फोन में 50MP का एक और कैमरा मिलेगा। साथ ही, 12MP का टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा मिलेगा। यह फोन 4,870mAh की बैटरी और 66W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है। फोन Android 13 पर बेस्ड FuntouchOS पर काम करेगा।