Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 15, 2025, 10:16 AM (IST)
आज के डिजिटल दौर में स्मार्ट टीवी सिर्फ एंटरटेनमेंट का साधन नहीं, बल्कि इंटरनेट से जुड़ा एक स्मार्ट डिवाइस बन चुका है। OTT प्लेटफॉर्म्स, यूट्यूब, वेब ब्राउजिंग और ऐप्स के इस्तेमाल के लिए स्मार्ट टीवी का सॉफ्टवेयर अहम भूमिका निभाता है। ऐसे में कंपनियां समय-समय पर टीवी के लिए सॉफ्टवेयर और फर्मवेयर अपडेट जारी करती रहती हैं। इन अपडेट्स का मकसद नए फीचर्स जोड़ना, पुराने बग्स को ठीक करना और सिक्योरिटी को मजबूत बनाना होता है लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या हर बार आने वाला अपडेट करना जरूरी है? कई यूजर्स इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि कहीं अपडेट के बाद उनका टीवी स्लो तो नहीं हो जाएगा। और पढें: TV लेने जा रहे हैं? पहले ये चीजें जरूर करें चेक, वरना पैसा डूब जाएगा
टेक एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इंटरनेट से जुड़े किसी भी स्मार्ट डिवाइस को अपडेट रखना काफी जरूरी होता है और स्मार्ट टीवी भी इससे अलग नहीं है। अपडेट्स के जरिए सिक्योरिटी पैच मिलते हैं, जो टीवी को हैकिंग और मैलवेयर जैसे खतरों से बचाते हैं। बिना अपडेट के स्मार्ट टीवी सिक्योरिटी रिस्क का शिकार बन सकता है क्योंकि हैकर्स अक्सर पुराने सॉफ्टवेयर पर चल रहे डिवाइस को आसानी से निशाना बनाते हैं। इसके अलावा कई अपडेट्स में ऐप्स की परफॉर्मेंस बेहतर की जाती है, स्ट्रीमिंग क्वालिटी सुधरती है और UI से जुड़ी छोटी-छोटी समस्याएं भी ठीक हो जाती हैं। इसी वजह से एक्सपर्ट्स नए और 2-3 साल पुराने स्मार्ट टीवी में अपडेट को नजरअंदाज न करने की सलाह देते हैं। और पढें: सरकार का सख्त कदम: 18 OTT ऐप्स हुए बैन, दिखा रहे थे अश्लील कॉन्टेंट
हालांकि हर अपडेट हमेशा फायदेमंद ही हो, ऐसा जरूरी नहीं है। कई यूजर्स का अनुभव रहा है कि अपडेट के बाद टीवी का इंटरफेस थोड़ा स्लो हो जाता है या रिमोट कमांड पर रिस्पॉन्स पहले जैसा नहीं रहता खासतौर पर 5-6 साल या उससे ज्यादा पुराने स्मार्ट टीवी में यह समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। इसका कारण यह है कि नए सॉफ्टवेयर को चलाने के लिए ज्यादा RAM और प्रोसेसिंग पावर की जरूरत होती है, जो पुराने हार्डवेयर में उपलब्ध नहीं होती। ऐसे में नया अपडेट पुराने टीवी पर सही तरीके से ऑप्टिमाइज़ नहीं हो पाता और परफॉर्मेंस पर असर डालता है। और पढें: एक-साथ 12 OTT का मजा, दाम 150 से भी कम
इसी मुद्दे पर एक्सपर्ट्स की साफ राय है कि बहुत पुराने स्मार्ट टीवी में हर अपडेट जरूरी नहीं होता अगर आपका टीवी 5 या 6 साल से ज्यादा पुराना है तो अपडेट करने से पहले उसका चेंजलॉग जरूर पढ़ना चाहिए। चेंजलॉग से यह पता चलता है कि अपडेट में नया क्या मिलने वाला है क्या यह सिर्फ सिक्योरिटी पैच है या कोई बड़ा फीचर जो आपके लिए जरूरी नहीं है। अगर अपडेट से सिक्योरिटी बेहतर हो रही है, तो उसे इंस्टॉल करना सही रहेगा लेकिन अगर केवल नए विजुअल बदलाव या फीचर्स हैं तो पुराने टीवी पर उन्हें स्किप करना ही बेहतर हो सकता है। सही जानकारी के साथ लिया गया फैसला ही आपके स्मार्ट टीवी को लंबे समय तक सुरक्षित और स्मूद बनाए रख सकता है।