
Public WIFI Tips: आज के समय में एयरपोर्ट हो या फिर रेलवे स्टेशन, हर जगह Public Wifi लगे हैं। इनके जरिए फ्री में इंटरनेट मुहैया कराया जा रहा है। हालांकि, इन वाई-फाई नेटवर्क को सुरक्षित नहीं माना जाता है। हैकर्स इनके माध्यम से यूजर के डिवाइस का एक्सेस प्राप्त करके डेटा चुरा लेते हैं। ऐसे में पब्लिक वाई-फाई इस्तेमाल करते वक्त सतर्क रहना बहुत जरूरी है। हम आपको यहां कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिनका पालन आपको पब्लिक स्पेस में लगे वाई-फाई यूज करते वक्त करना है। इससे आपका डेटा सुरक्षित रहेगा और साइबर ठग आप तक नहीं पहुंच पाएंगे।
VPN की फुल फॉर्म वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क है। इसके एक्टिव होने पर डिवाइस और सर्वर के बीच सुरक्षित कनेक्शन बन जाता है, जिसे हैकर्स भी एक्सेस नहीं कर पाते हैं। इसके उपयोग से डेटा सिक्योर रहता है। जब भी पब्लिक वाई-फाई इस्तेमाल करें, तो VPN जरूर एक्टिव करें।
Two-Factor Authentication आपके डिवाइस में अतिरिक्त सुरक्षा लेयर बना देता है। इससे फोन में मौजूद डेटा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है और हैकर्स के लिए डिवाइस तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है। इसका सपोर्ट ज्यादातर ऐप्स और सर्विस में मिलता है। पब्लिक वाई-फाई इस्तेमाल करने के दौरान इस फंक्शन का जरूर उपयोग करें।
Public WIFI इस्तेमाल करने के दौरान भूलकर भी बैंकिंग से जुड़े काम जैसे ऑनलाइन पेमेंट आदि भूलकर भी न करें और न ही निजी डेटा किसी के साथ शेयर करें, क्योंकि हैकर्स नेटवर्क को बायपास करके सारा डेटा अपने सर्वर पर ट्रांसफर करा लेते हैं। इस तरह के कार्यों के लिए अपने मोबाइल डेटा का उपयोग करें। ऐसा करने से आप हैकर्स का टारगेट नहीं बनेंगे और आपका डेटा हमेशा सुरक्षित रहेगा।
अपने स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर को हमेशा अपडेट करते रहें। इससे आपको जरूरी सिक्योरिटी पैच मिलते रहेंगे। साथ ही, ओएस में आई खामियां भी फिक्स होती रहेंगी। इससे निजी डेटा सुरक्षित रहेगा और हैकर्स भी डिवाइस एक्सेस नहीं कर पाएंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language